Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Activa 6G Vs TVS Jupiter 110: कौन सा फैमिली स्कूटर है बेहतर?

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:48 PM (IST)

    Honda Activa 6G Vs TVS Jupiter 110 होंडा एक्टिवा 6G और TVS जुपिटर 110 भारतीय बाजार में लोकप्रिय स्कूटर हैं। दोनों में 110cc इंजन है लेकिन जुपिटर में थोड़ा ज्यादा टॉर्क मिलता है। एक्टिवा में क्रोम एलिमेंट्स हैं जबकि जुपिटर फ्रेश लुक और ज्यादा कलर ऑप्शन के साथ आता है। जुपिटर में बड़ा स्टोरेज और iGo असिस्ट जैसे फीचर हैं।

    Hero Image
    Honda Activa 6G Vs TVS Jupiter 110

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Honda Activa 6G और TVS Jupiter 110 भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले 110cc स्कूटर हैं। यह दोनों ही फैमिली स्कूटर है। इन दोनों को बेहतरीन फीचर्स और परफॉर्मेंस के बेहतरीन कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया जाता है। हम यहां पर आपको इन दोनों (Honda Activa 6G Vs TVS Jupiter 110) स्कूटर की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि आपके लिए कौन-सा स्कूटर बेहतरीन रहेगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Activa 6G Vs TVS Jupiter 110: डिजाइन

    • Honda Activa 6G का डिजाइन काफी लंबे समय से पॉपुलर है। इसमें मेटल पैनल्स और स्मूथ लाइनें दी गई है, जो इसे अट्रैक्टिव दिखाने का काम करते हैं। इसमें फ्रंट एप्रन और बैजिंग पर क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो इसे प्रीमियम लुक देते हैं।
    • TVS Jupiter 110 के बेहतरीन डिजाइन, LED DRLs और क्रोम एलिमेंट्स के साथ ज्यादा फ्रेश लुक दिया गया है। इसमें 12-इंच के अलॉय व्हील भी हैं जो इसके लुक को और बेहतर बनाते हैं। जुपिटर को एक्टिवा से ज्यादा अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है।

    Honda Activa 6G

    Honda Activa 6G Vs TVS Jupiter 110: इंजन

    • Honda Activa 6G में 110cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.9PS की पावर और 9.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को काफी वर्षों से ज्यादा नहीं बदला है, लेकिन  अब यह काफी स्मूथ और कुशल हो गया है।
    • TVS Jupiter 110 में 113.3cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7.9PS की पावर जनरेट करता है, लेकिन  नॉर्मल मोड में 9.2Nm और iGo असिस्ट के साथ 9.8Nm का ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है।

    TVS Jupiter 110

    Honda Activa 6G Vs TVS Jupiter 110: फीचर्स

    • Honda Activa 6G के बेस वेरिएंट में 12-इंच फ्रंट और 10-इंच रियर स्टील व्हील दी गई है और टॉप-एंड H-Smart वेरिएंट में इसी साइज के अलॉय व्हील दिए जाते हैं। इसमें दोनों तरफ ड्रम ब्रेक और CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है। इसका अंडरसीट स्टोरेज 18-लीटर का है। क्टिवा के टॉप वेरिएंट में 4.5-इंच का TFT कंसोल दिया गया है है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कीलेस इग्निशन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।
    • TVS Jupiter 110 में दोनों तरफ 12-इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए जाते हैं। जुपिटर के टॉप वेरिएंट में फ्रंट डिस्क ब्रेक है, जबकि बाकी वेरिएंट में ड्रम ब्रेक दिया जाता है। इसमें 33-लीटर का बड़ा अंडरसीट स्टोरेज और सामने 2-लीटर का स्टोरेज मिलता है। जुपिटर के मिड और टॉप वेरिएंट में LCD कंसोल है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन को सपोर्ट करता है। इसमें iGo असिस्ट फीचर भी दिया गया है, जो अचानक एक्सीलरेशन पर इंजन को बूस्ट देता है।
    • Honda Activa और TVS Jupiter दोनों में स्टील ट्यूब फ्रेम, टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन हैं, जो खराब सड़कों पर भी आरामदायक राइड देते हैं।

    Honda Activa 6G Vs TVS Jupiter 110: कीमत

    Honda Activa वेरिएंट्स कीमत (रुपये में) TVS Jupiter वेरिएंट्स कीमत (रुपये में)
    Standard 81,045 Drum 80,961
    DLX 91,565 Drum SXC 90,111
    Smart 95,567 Disc SXC 93,911

    दोनों स्कूटरों के सभी वेरिएंट्स की तुलना करने पर, यह साफ है कि होंडा एक्टिवा खरीदना अधिक महंगा है। दोनों की परफॉर्मेंस काफी समान है, लेकिन जुपिटर को iGo असिस्ट फीचर का हल्का फायदा मिलता है। अगर आपको एक फीचर-लोडेड स्कूटर चाहिए, तो एक्टिवा 110 का टॉप-स्पेक स्मार्ट वेरिएंट लेना सही रहेगा। वहीं, जुपिटर के मिड और टॉप वेरिएंट में वो सभी उपयोगी फीचर्स हैं जिनकी एक व्यक्ति को दैनिक आधार पर जरूरत होती है, साथ ही यह ज्यादा व्यावहारिक भी है।