Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइविंग के दौरान गाड़ियों की हाई बीम लाइट करती है आपको परेशान? बचने के फॉलो करें ये टिप्स

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 08:00 PM (IST)

    रात को गलत लेन में गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि सामने से आने वाली गाड़ी अगर आपके गाड़ी से बड़ी है तो उसका हाई-बीम लाइट सीधे आपके आंख पर पड़ेगा जिससे कुछ सेकेंड के लिए आप ब्लैंक हो सकते हैं

    Hero Image
    रात को गाड़ी चलाते समय हाई-बीम लाइट से ऐसे बचें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हैचबैक, सेडान, मीड-कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसी गाड़ियों को रात में चलाते समय हाई बीम गाड़ियों की रोशनी से परेशानी होता है, क्योकिं ये गाड़ियां ऊंचाई के मामले में कम होती हैं और ट्रक, बस और एसयूवी के हाई बीम लाइट से प्रभावति होती हैं। कई बार तो हाई बीम की रोशनी की वजह से गाड़ियों के एक्सिडेंट भी हो जाते हैं। इसलिए, इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं इससे निपटने के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीपर का इस्तेमाल करके दें संकेत

    रात के समय अगर आप अपनी गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं तो डीपर का इस्तेमाल जरूर करें। ड्राइवर के पास डीपर एकमात्र ऐसा गैजेट है, जो समाने से आ रही गाड़ी को संकेत देने के काम में आता है। अगर सामने से आ रही गाड़ी की रोशनी सीधे आपके ऊपर पड़ती है तो आपको फौरन डीपर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे दुसरी तरफ से आने वाली गाड़ी का ड्राइवर अपनी हाई बीम को कम बंद कर देता है और आपका गाड़ी बिना किसी परेशानी के आगे बढ़ जाती है।

    गलत लेन में चलाने से बचें

    गलत लेन में गाड़ी चलाना खुद में खतरा को दावत देने के बराबर है। इसके अलावा पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस भी भारी चालान काट देती है। रात को गलत लेन में गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि सामने से आने वाली गाड़ी अगर आपके गाड़ी से बड़ी है तो उसका हाई-बीम लाइट सीधे आपके आंख पर पड़ेगा, जिससे कुछ सेकेंड के लिए आप ब्लैंक हो सकते हैं और कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

    यह भी पढें

    PUC सर्टिफिकेट होने के बावजूद इन कारों का कट रहा चालान, जानिए दिल्ली में कब तक बैन रहेंगी ये गाड़ियां

    पुरानी गाड़ियों का रेट्रोफिटिंग करवाना आसान, जानिए पुरानी गाड़ी में ईवी पॉवरट्रेन लगवाना कितना सस्ता