पुरानी कार को स्क्रैप कराने का मिलेगा पैसा, जानिए स्टेप-बाई-स्टेप पूरा प्रोसेस
Car Scrapping Benefits पुरानी और अनुपयोगी कारों को स्क्रैप कराने पर अब वाहन मालिकों को आर्थिक लाभ मिलेगा। सरकार की नई स्क्रैप नीति के तहत प्रमाणित स्क्रैप सेंटर में गाड़ी जमा करने पर स्क्रैप सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। इससे नई कार की खरीद पर टैक्स में छूट मिलती है। यह प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण और सड़क सुरक्षा दोनों को बढ़ावा देती है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपके पास एक पुरानी कार है, जो चल नहीं सकती है या फिर उसका फिर से रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जा सकता है। ऐसी कार को आप कबाड़ा में देकर पैसे कमा सकते हैं। दरअसल, भारत सरकार की नई व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी के तहत पुरानी कार को स्क्रैप कराने का फायदा दिया जा रहा है। इस प्रोसेस को पहले से ज्यादा आसान कर दिया गया है, जो ज्यादा पारदर्शी भी है। हम यहां पर आपको अपनी पुरानी कार को स्क्रैप करवाने के प्रोसेस के साथ ही मिलने वाले फायदे के बारे में भी बता रहे हैं।
स्क्रैपिंग के फायदे
- मिलेंगे पैसे: पुरानी कार की स्क्रैपिंग करवाने से उसकी मौजूदा स्थिति के हिसाब से पैसे मिलते हैं, जो गाड़ी की वजन और मेटल की कीमत पर निर्भर करता है।
- रजिस्ट्रेशन और टैक्स में छूट: कई राज्यों में पुरानी कार स्कैप करवाने के बाद नई कार खरीदने पर रजिस्ट्रेशन फीस और रोड टैक्स में छूट मिलती है।
- प्रदूषण कम: नई गाड़ियों के मुकाबले पुरानी कारें ज्यादा प्रदूषण फैलाती है। वहीं, सरकार इन गाड़ियों को भारत की सड़कों से हटाकर नई BS6 गाड़ियों को प्रमोट कर रही है।
कार स्क्रैप करने का प्रोसेस
- फिटनेस टेस्ट करवाएं: अगर आपकी कार 15 से 20 साल (गाड़ी के प्रकार और राज्य पर निर्भर) तक पुरानी हो गई है, तो पहले उसे फिटनेस टेस्ट के लिए RTO या किसी ऑथराइज्ड टेस्टिंग सेंटर लेकर जाएं।
- स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट लें: अगर आपकी कार फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाती है या फिर आप अपनी कार को स्वेच्छा से स्क्रैप कराना चाहते हैं, तो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्क्रैपिंग सेंटर में गाड़ी जमा करें। इसके बाद वहां से आप एक Vehicle Scrapping Certificate को हासिल करें।
- RC कैंसलेशन: आपकी पुरानी कार के लिए स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट मिलने के बाद उसे अपने आरटीओ ले जाकर जमा करें, ताकि गाड़ी के रजिस्ट्रेशन को रद्द किया जा सके।
- फायदा उठाएं: अब आप अपनी पुरानी कार के स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करके नई गाड़ी खरीदने के दौरान उसपर डिस्काउंट, टैक्स छूट आदि का लाभ ले सकते हैं।
कहां कराएं स्क्रैपिंग?
भारत सरकार ने देशभर में कई अधिकृत स्क्रैपिंग फैसिलिटी को परमिशन दी है। इनमें Maruti Suzuki, Tata Motors, और Mahindra जैसी ऑटोमेकर कंपनियां भी शामिल है। इसके अलावा आप, Ministry of Road Transport and Highways की वेबसाइट पर जाकर नजदीक के स्क्रैपिंग सेंटर की जानकारी को ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।