Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Hunter 350 से लेकर BMW G 310 RR तक, ये हैं भारत में लॉन्च होने वाली प्रीमियम अपकमिंग बाइक्स

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 03:28 PM (IST)

    आने वाले कुछ दिनों में भारत में कई शानदार बाइक्स लॉन्च होने वाली हैं। इसमें KTM 890 Adventure Royal Enfield Hunter 350 और BMW G310 RR जैसी करी शानदार बाइक्स के नाम आते हैं। तो चलिए इन आगामी मॉडल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    ये हैं भारत में लॉन्च होने वाली अपकमिंग प्रीमियम बाइक्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इन दिनों भारतीय बाजार में जबरदस्त माइलेज वाली प्रीमियम बाइक्स की धूम मची है। ज्यादातर लोगों की पहली पसंद कई डिजिटल फीचर्स से लैस एक शानदार दिखने वाली बाइक है। इसलिए इन दिनों अगर आप ऐसी ही किसी प्रीमियम बाइक को लेने का प्लान बना रहे हैं तो आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाली इन प्रीमियम बाइक्स पर नजर डालना ना भूलें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW G310 RR

    • BMW जल्द ही अपनी नई प्रीमियम बाइक G310 RR को लॉन्च करने वाली है। अनुमान है कि इसे 15 जुलाई, 2022 को लॉन्च किया जा सकता है।
    • वहीं, इसे Apache RR 310 के रीवैज वर्जन के रूप में भी आने की उम्मीद है।
    • बीएमडब्लू जी 310 आरआर में अपाचे आरआर 310 के समान 312cc वाला सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर का उपयोग करने की उम्मीद है। छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा, होगा जो 34bhp की पावर और 27.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

    तस्‍वीरों में देखें ये शानदार बाइक्‍स

    Harley-Davidson Nightster

    • Harley-Davidson की Nightster बाइक को भी जुलाई महीने में दस्तक देने की उम्मीद है।
    • यह एक 975cc वाले V-ट्विन इंजन के साथ बेचा जाएगी, जो 7,500rpm पर 90bhp का अधिकतम पावर और 5,750rpm पर 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।
    • कीमत की बात करें तो अनुमान है कि इसे 14 लाख से 14.50 लाख रूपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

    Royal Enfield Hunter 350

    • Royal Enfield Hunter 350 बाइक 4 से 8 अगस्त के बीच भारत में दस्तक दे सकती है। जानकारी के मुताबिक, आगामी बाइक एक बिल्कुल नये प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसमें हिमालयन 450 और हिमालयन 650cc को बनाया गया है। 
    • अगर इसके पावरट्रेन की बात की जाए तो हंटर 350 बाइक को इसे J-प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है और पावरट्रेन के लिए इसमें 349cc का सिंगल-सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। 
    • भारत में यह बाइक 1.30 लाख रूपये से 1.40 लाख रूपये के बीच लॉन्च होगी।

    KTM 890 Adventure

    • प्रीमियम बाइक्स की बात की जा रही है और KTM के एडवेंच बाइक्स का नाम नहीं आए ऐसा नहीं हो सकता। KTM इन दिनों अपनी 890 एडवेंचर पर काम कर रही है, जिसे इस साल अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है।
    • नौ से दस लाख रूपये के बीच आने वाली इस बाइक को 889cc का इंजन मिलता है। साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा जा सकता है।
    • एडवेंचर टूरर पर यूरो5-कंप्लेंट मोटर को 103.5bhp की पावर और 100Nm का पीक टॉर्क देने के लिए तैयार किया गया है।