Move to Jagran APP

Affordable Luxury Cars In India: Mercedes से लेकर BMW तक, ये हैं देश की टॉप 3 सबसे सस्ती लग्जरी कारें

Cheapest Luxury Cars in India ऑडी बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज जैसी लग्जरी कारें काफी महंगी होती हैं। इन कारों का बजट एक करोड़ रुपये तक होता है। लेकिन आज हम हम आपको 3 ऐसी सस्ती लग्जरी कार बताने वाले हैं जिनकी कीमत काफी कम है। इनमें ऑडी बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज की कारें शामिल हैं। इन कार में आपको शानदार परफॉरमेंस और जबरदस्त प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलता है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Sun, 08 Oct 2023 10:40 PM (IST)Updated: Sun, 08 Oct 2023 10:40 PM (IST)
3 ऐसी सस्ती लग्जरी कार बताने वाले हैं जिनकी कीमत काफी कम है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत का लक्जरी कार बाजार तेजी से विस्तार कर रहा है। कंपनियां कई नए-नए लग्जरी कारें लॉन्च कर रही हैं। हालांकि ये कारें आम आदमी के बजट में फिट नहीं होती है। ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज जैसी लग्जरी कारें काफी महंगी होती हैं।

loksabha election banner

इन कारों का बजट एक करोड़ रुपये तक होता है। लेकिन आज हम हम आपको 3 ऐसी सस्ती लग्जरी कार बताने वाले हैं जिनकी कीमत काफी कम है। इनमें ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज की कारें शामिल हैं।

Mercedes-Benz A-Class Limousine

मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास लिमोज़ीन बैंक को तोड़े बिना (बेशक, अपेक्षाकृत रूप से) लक्जरी सेडान सेगमेंट में एक मजबूत बयान देती है। इसमें 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन है जो 161 बीएचपी पॉवर जनरेट करता है। इसमें आपको 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलते हैं। कीमत की बात करें तो यह 45.80 लाख रुपये से शुरू होती है।

Audi A4

जर्मनी की दूसरी लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी काफी ज्यादा पॉपुलर है। लोग ऑडी की कार लेने का सपने देखते हैं। ऑडी ए4 का स्टाइल और डिजाइन काफी ज्यादा स्टाइलिश लगता है। इसमें 2.0L TFSI पेट्रोल इंजन है जो 204 bhp की पावर देता है।

ये भी पढ़ें: Car Driving Tips: ड्राइव करते समय कार का ब्रेक अचानक हो जाएं फेल, तो इन तरीके से करें कंट्रोल

7-स्पीड एस-ट्रॉनिक ट्रांसमिशन कार को केवल 7.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचा देता है। यदि आप कभी-कभार वीकेंड ड्राइव पर गाड़ी चलाना पसंद करते हैं, तो A4 आपके बिल में बिल्कुल फिट बैठता है। कीमत की बात करें तो यह 43.85 – 51.85 लाख रुपये से शुरू होती है।

BMW 2 Series

BMW का नाम कौन नहीं जनता है। BMW की कार आपको सड़कों पर दौड़ती दिख जाएंगी। बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव के लिए, बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज बेहतरीन है। यह दो इंजन- एक 2.0-लीटर ट्विनपावर टर्बो डीजल इंजन और एक 2.0-लीटर ट्विनपावर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: TVS ने शुरू किया BMW CE 02 का प्रोडक्शन, कंपनी के होसुर प्लांट में हो रहा है निर्माण

दोनों 190 बीएचपी की अधिकतम पॉवर जनरेट करते हैं। अगर आप मजेदार ड्राइविंग लेना चाहते हैं तो आप इसे खरीद सकते हैं। कीमत की बात करें तो यह 43.50 – 46 लाख रुपये से शुरू होती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.