Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी के Air Filter का रखें खास ख्याल, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान! बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2022 05:00 PM (IST)

    वाहन मालिक अपने गाड़ी के एयर फिल्टर की सफाई खुद से कर सकते हैं। बता दें गाड़ी का Air Filter साफ रखना है बेहद आसान है। नीचे दिए गए सिंपल टिप्स को फॉलो करके घर बैठे खुद से करें इसकी सफाई

    Hero Image
    एयर फिल्टर से गाड़ी के माइलेज पर पड़ता है असर

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गाड़ी के एयर फिल्टर को साफ रखना प्रत्येक वाहन मालिक की जिम्मेदारी है। अधिकतर लोगों को सही जानकारी न होने के कारण वो अपने गाड़ी के एयर फिल्टर को इग्नोर करते हैं, जो आगे चलकर गाड़ी के लिए एक बड़ी समस्या बन जाती है। कार के एयर फिल्टर को साफ करना आपके सोच से भी अधिक आसान है। इसे आप घर पर खुद भी कर सकते हैं। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं उन खास उपायों के बारे में जिसको अपना कर आप घर बैठे एयर फिल्टर को साफ कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • एयर फिल्टर को गाड़ी से बाहर निकालें
    • जितना हो सके बाहर लगी चिपकी हुई गंदगी को झाड़ दें
    • सभी महीन गंदगी को वैक्यूम करें
    • एयर फिल्टर क्लीनर लगाएं
    • सैम्पू से या फिर किसी अन्य घोल से फिल्टर पर ब्रश से रगड़ें
    • अब इसके बाद इसे साफ पानी से पूरी तरह से धो लें
    • एयर फिल्टर से पानी पूरी तरह से निचोड़ लें
    • एयर फिल्टर को कुछ देर तक सूखने के लिए छोड़ दें
    • सूखने के बाद उस साफ एयर फिल्टर को फिर से उसी जगह पर फिट कर दें, जहां से उसे निकाला गया था।

    एयर फिल्टर से माइलेज पर पड़ता है असर

    गंदे एयर फिल्टर की तुलना में साफ एयर फिल्टर अधिक माइलेज देता है। इसलिए वाहन मालिक को हमेशा सुनिश्चित तकना चाहिए कि कहीं उनकी गाड़ी का एयर फिल्टर ज्यादा गंदा तो नहीं है।

    सर्विस सेंटर के मकैनिक के अनुसार एयर फिल्टर को वाहन मालिक 20000 किमी के बाद चेंज कर सकते है। हालांकि, उससे पहले वाहन मालिक अपने गाड़ी के एयर फिल्टर की सफाई खुद से कर सकते हैं। एयर फिल्टर छोटे कणों को इंजन में प्रवेश करने से रोकता है, जिससे इंजन में होने वाले नुकसान से बचाता है, इसलिए इसकी नियमित सफाई बेहद जरूरी है।

    एक गंदा या क्षतिग्रस्त एयर फिल्टर आपकी कार के इंजन में बहने वाली हवा की मात्रा को सीमित करता है, जिससे यह अधिक कठिन काम करता है और इसलिए, गाड़ी तेल अधिक पीने लगती है। चूंकि आपके इंजन को हर लीटर ईंधन को जलाने के लिए 10,000 लीटर से अधिक ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि गाड़ी का एयर फिल्टर सही से कार करे।