फिक्स या रिमूवेबल? कौन-सी बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेस्ट
fixed vs removable battery scooter भारतीय बाजार में फिक्स और रिमूवेबल बैटरी वाले दोनों स्कूटर मिलते हैं। बहुत से लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें इन दोनें (Fixed Battery vs Removable Battery) में से किसे खरीदना किफायती और बेहतर रहेगा? हम आपको इस सवाल का जवाब देते हुए यहां पर बता रहे हैं कि आपकी जरूरतों के हिसाब से कौन-सी इलेक्ट्रिक स्कूटर सही रहेगी?

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। दोपहिया सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर तो काफी पॉपुलर हो चुके हैं। जैसे-जैसे पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, वैसे-वैसे लोग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की ओर आकर्षित हो रहे हैं। हाल के समय में आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर फिक्स बैटरी और रिमूवेबल बैटरी के साथ आती है। जिनको लेकर लोगों के मन में एक सवाल रहता है कि आखिर उन्हें इन दोनों (Fixed Battery vs Removable Battery) में से किसे खरीदना बेहतर रहेगा? हम यहां पर आपको इस सवाल का जवाब दे रहे हैं। आइए इस सवाल का जवाब उपयोग, सुविधा और कीमत के नजरिए से समझते हैं।
फिक्स बैटरी
फिक्स बैटरी का मतलब होता है कि बैटरी स्कूटर के चेसिस में स्थायी रूप लगी हुई होती है और उसे आप खुद से निकाल नहीं सकते हैं। इन बैटरियों को आमतौर पर स्कूटर को संतुलन और जगह के लिहाज से बेहतर बनाने का काम करती है।
तकनीकी विशेषताएं
- यह लिथियम-आयन टेक्नोलॉजी पर आधारित होती हैं, जो हल्की होने के साथ लॉन्ग लाइफ वाली होती हैं।
- इसमें सिस्टम इंटीग्रेशन बेहतर होता है, जिससे मोटर, BMS और कंट्रोलर के साथ तालमेल अच्छा रहता है।
- इनमें थर्मल मैनेजमेंट अच्छे से होता है, क्योंकि बैटरी अच्छी तरह एंक्लोज्ड होती है।
फायदे
- इसमें बैटरी को नुकसान पहुंचने का खतरा कम रहता है।
- इनमें बेहतर वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन दिया जाता है।
- टेम्परेचर कंट्रोल और हीट डिसिपेशन बेहतर मिलता है।
नुकसान
- चार्जिंग के लिए स्कूटर को चार्जिंग पॉइंट तक लेकर जाना पड़ता है।
- इसे लेने पर अपार्टमेंट में रहने वालों के लिए असुविधाजनक हो सकती है।
रिमूवेबल बैटरी
जिन इलेक्ट्रिक स्कूटर में यह फीचर मिलता है, उनकी बैटरी को आप निकालकर घर या ऑफिस में चार्ज कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होता है, जिनके पास फिक्स बैटरी वाले स्कूटर को चार्ज करने की जगह या सुविधा नहीं है।
तकनीकी विशेषताएं
- यह बैटरी अक्सर 10-12 किलोग्राम के होते हैं।
- इनमें BMS और फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
- कुछ ऑटोमेकर बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क भी बना रही हैं, जिससे आप पुरानी बैटरी देकर चार्ज बैटरी ले सकते हैं।
फायदे
- इन्हें आप घर, ऑफिस या दुकान कही भी चार्ज कर सकते हैं।
- इन्हें गर्मी या बरसात में सुरक्षित जगह पर चार्ज किया जा सकता है।
- इन बैटरी को रिप्लेसमेंट या स्वैपिंग पहले से ज्यादा आसान हो गया है।
नुकसान
- बार-बार इन्हें निकालने से बैटरी कनेक्टर ढीले होने का खतरा रहता है।
- इन बैटरी के चोरी होने या फिर डैमेज होने का खतरा बना रहता है।
- इनमें IP रेटिंग और थर्मल मैनेजमेंट फिक्स से कमजोर हो सकते हैं।
कौन-सा है आपके लिए बेस्ट?
- अगर आप ग्राउंड फ्लोर या इंडिपेंडेंट हाउस में रहते हैं और आपके पास पर्सनल चार्जिंग पॉइंट है, तो फिक्स बैटरी वाला स्कूटर आपके लिए बेहतर हो सकता है।
- अगर आप अपार्टमेंट में रहते हैं या फिर काम के दौरान ऑफिस में स्कूटर को चार्ज करना चाहते हैं, तो रिमूवेबल बैटरी वाला स्कूटर आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
- अगर आप रोजाना 40-60 किमी तक का सफर तय करत है, तो दोनों ही ऑप्शन आपके काम के हैं।
यह भी पढ़ें- ABS फीचर से लैस है ये 5 किफायती मोटरसाइकिल, कीमत 1.25 लाख रुपये से कम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।