Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive Interview Kunal Behl: Auto Expo से लेकर अपकमिंग कारों को लेकर Honda ने दी ये जानकारी

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 11:30 AM (IST)

    Kunal Behl Interview होंडा ने हाल ही में अपनी नई अमेज को लॉन्च किया है। इस दौरान हमने होंडा कार्स के सेल्स एंड मार्केटिंग वीपी कुणाल बहल (Kunal Behl Interview) का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लिया। इस दौरान हमने उनसे नई अमेज की होंडा की उम्मीद क्या है और क्या वह भारतीय बाजार में कोई और नई गाड़ी ला रहे है। साथ ही उनका Auto Expo को लेकर क्या प्लान है।

    Hero Image
    होंडा कार्स के सेल्स एंड मार्केटिंग वीपी कुणाल बहल का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा ने 4 दिसंबर 2024 को भारत में अपनी नई होंडा अमेज को लॉन्च किया है। नई अमेज को भारत में 7.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लाया गया है। इसमें कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके साथ ही यह अपने सेगमेंट की पहली कार बनी है जिसमें ADAS फीचर दिया गया है। नई जनरेशन होंडा अमेज के लॉन्चिंग के दौरान होंडा कार्स के सेल्स एंड मार्केटिंग वीपी कुणाल बहल (Kunal Behl Interview) से बातचीत की। उनसे इस दौरान जाना कि आने वाले वर्षों में भारतीय बाजार को लेकर होंडा कार्स की क्या योजना है। इस दौरान हमने उनसे कुछ सवाल किए, जिनका उन्होंने क्या जवाब दिया। इसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. सवाल- कॉम्‍पेक्‍ट सेडान कार सेगमेंट में नई अमेज का मुकाबला मारुति की नई डिजायर से होगा, नई अमेज से क्‍या उम्मीदें हैं?

    जवाब- हमारे इस सवाल का जवाब देते हुए कुणाल बहल ने कहा कि नई अमेज को इस तरह से तैयार किया गया है, जो हैचबैक कस्टमर्स खुद को अपडेट करना चाहते हैं वह इसके जरिए हैचबैक से सेडान में आसानी से शिफ्ट कर सकते हैं। वहीं, अगर ओवरऑल डेटा की बात करें तो हैचबैक सेगमेंट पहले के मुकाबले अब कम हो रहा है। उसी सोच के साथ हमने नई गाड़ी उतारी है। नई अमेज आउट क्लास करती है, चाहे वो अंदर चाहे वो स्टाइलिंग हो चाहे वो सेफ्टी हो चाहे वो परफॉर्मेंस जो चाहे वो कनेक्टिविटी हो चाहे वो एक फ्री ऑफ़ माइंड पीस ऑफ़ माइंड हों। उसी पीस के साथ नई अमेज को लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत काफी किफायती रखी गई है और गाड़ी में ADAS फीचर दिया गया है वो भी 10 लाख रुपये के अंदर।

    Exclusive Interview with Kunal Behl

    सवाल- सब 4-मीटर सेडान सेगमेंट में मारुति, टाटा, हुंडई अपनी गाड़ियों को CNG ट्रिम में पेश करती है। नई अमेज के CNG वेरिएंट में नहीं लाया गया। क्या आगे चलकर इसकी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी पेश की जाएगी या पहले की तरह ही डीलरशिप से ही यह सुविधा मिलेगी?

    जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए कुणाल बहल ने कहा कि अभी हम अमेज की फैक्ट्री फिटेड सीएनजी नहीं बना रहे हैं, सीएनजी पर कार की टेस्टिंग की जा चुकी है। गाड़ी पर सीएनजी बिल्कुल परफेक्ट है और इसलिए रेट्रो फिटेड या डीलरशिप पर इसे लिया जा सकता है।

    सवाल- ऑटो एक्‍सपो भी अगले महीने होगा, ऐसे में कंपनी से भविष्‍य के लिए क्‍या उम्‍मीद की जा सकती है?

    जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए कुणाल बहल ने कहा कि हम इस बार होने वाले ऑटो एक्स्पो में हिस्सा नहीं लेंगे। इस बार हम इससे बाहर रहने वाले है।

    सवाल- मौजूदा समय में होंडा की ओर से सिर्फ तीन कारों को ही ऑफर किया जाता है और सिटी को हाइब्रिड के साथ भी लाया जाता है। क्या पोर्टफोलियो बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। अगर हां, तो किस सेगमेंट में कंपनी गाड़ी ला सकती है?

    जवाब- होंडा कार्स साल 2026-27 के साथ तीन नई गाड़ियां पेश करेगी। जिसमें से एक नई सब 4-मीटर एसयूवी, एक सात सीटर एसयूवी और इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड पावरट्रेन वाली होंगी।

    यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: Sedan और Hatchback सेगमेंट में KIA नहीं लाएगी कोई गाड़ी, सिर्फ SUV और MPV सेगमेंट पर रहेगा फोकस