Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर खड़ी कार से ऐसे करें कमाई, हर महीने मिलेगा तगड़ा मुनाफा

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 06:00 AM (IST)

    Personal Car Monetization अगर आप अपनी कार का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करते हैं और उसका इस्तेमाल करके पैसे कमाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप किसी तरह से अपनी निजी कार से कमाई कर सकते हैं। यहां पर आपको इसके 5 तरीकों के बारे में बता रहे हैं।

    Hero Image
    अपनी कार से पैसे कमाने का तरीका।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल के समय में कार के जरिए बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है। आपने पिछले कुछ वर्षों में देखा होगा कि कैब से फूड वैन तक और कारों में सब्जी,  कपड़े, जूते तक बिकते हुए देखा होगा। इतना ही नहीं आपने इनसे स्कूल से बच्चों को लाने से लेकर ऑफिस से लोगों को घर छोड़ते हुए भी देखा होगा। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से अपनी निजी कार के जरिए कमाई कर सकते हैं और इसके लिए आप कितने तरह के ऑप्शन पर विचार कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. गाड़ी को फूड वैन बना कमाए पैसे

    अगर आपके पास पुरानी कार है तो आप उससे किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आप उसे एक फूड वैन के रूप में तब्दील करके हर महीने लाखों रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं। हालांकि, आपको अपनी कार को फूड वैन में तब्दील करने के लिए उसे मॉडिफाई करवाना पड़ेगा। इतना ही नहीं, आप अपनी पुरानी कार में जूते, कपड़े, सब्जी, छोले-समोसे आदि की दुकान भी चला सकते हैं।

    2. कार को किसी कंपनी में लगा कमाए पैसे

    अगर आप नौकरीपेशा वाले है और आप जल्दी अपनी कार का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो फिर उसे किसी कंपनी में चलवा सकते हैं। हाल के समय में तकरीबन हर कंपनी अपने कर्मचारियों को उनके घर से पिक करके ऑफिस पहुंचाने से लेकर ऑफिस से घर वापिस ड्रॉप करने की सुविधा देती है। ऐसी कंपनियों में अपनी कार को लगाकर महीन के हिसाब से कमाई कर सकते हैं।

    3. Ola/Uber में लगाकर कमाए पैसे

    जो पहले Ola/Uber केवल मेट्रो सिटी में अपनी सुविधाएं देती थी अब वह भारत की कई शहरों में अपनी सुविधा देने लगी है। ऐसे में आप कैब की सुविधा देने वाली कंपनियों में आप अपनी कार को लगाकर कई कर सकते हैं।

    4. स्कूल या Call Center में लगाकर कमाए पैसे

    आप अपनी कार को स्कूल या फिर किसी कॉल सेंटर के लिए भी चलवा सकते हैं। इन जगहों पर आप अपनी कार को लगवाकर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    5. कार को Rent पर देकर कमाए पैसे

    इसके लिए यह मायने नहीं रखता है कि आप शहर में रहते हैं कि गांव में। अगर आप अपनी कार के जरिए कमाई का प्लान बना रहे हैं तो उसके लिए किराए पर बुकिंग ले सकते हैं। आप अपनी कार को शादी के सीजन में रेंट पर दे सकते हैं। इसके लिए आपको खुद से मार्केटिंग की भी जरूरत नहीं पड़ती है और इससे कमाई भी अच्छी हो जाती है।

    यह भी पढ़ें- बड़े खर्चे से रहना चाहते हैं दूर, इन 7 तरीकों से कार का रखें ध्यान