ड्राइविंग लाइसेंस होने वाला है एक्सपायर, घर बैठे ऑनलाइन ऐसे करें रिन्यू
भारत में गाड़ी चलाने के लिए Driving License जरूरी है। इसकी वैलिडिटी खत्म होने पर भारी जुर्माना लग सकता है। आप एक्सपायर होने से पहले या बाद में भी इसे रिन्यू कर सकते हैं। रिन्यू करने के लिए परिवहन सेवा की वेबसाइट पर जाएं राज्य चुनें डीएल रिन्यू के लिए आवेदन करें डिटेल्स भरें डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें फीस भरें। नया ड्राइविंग लाइसेंस डाक से आपके पते पर आ जाएगा।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में व्हीकल ड्राइव करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। इसके बिना वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर भारी जुर्माना का सामना करना पड़ता है। देश के कई सभी राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी पीरियड 20 साल या धारक के 50 वर्ष की आयु तक होती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर बता रहे हैं कि अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस की आखिरी तारीख आने वाली है और उसे आप रिन्यू करवाना चाहते हैं, तो हम यहां पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करने के ऑनलाइन तरीके के बारे में बता रहे हैं।
कब तक करवा सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू?
ड्राइविंग लाइसेंस के एक्सपायर होने के पहले और बाद भी उसे रिन्यू किया जा सकता है। इसके लिए धारक को एक साल तक का ग्रेस पीरियड मिलता है और उसके बाद लाइसेंस हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाता है। इसके बाद, दोबारा गाड़ी चलाने के लिए नए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी।
हम यहां पर आपको बता रहे हैं आप कैसे घर बैठे ही अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कर सकते हैं और आपको बार-बार क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO) के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन रिन्यू कैसे करें?
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाना होगा।
- स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर आपको ऑनलाइन सेवाओं पर क्लिक करना और फिर ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाओं पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको अपने राज्य के नाम का चुनाव करना होगा।
- स्टेप 4: राज्य चुनने के बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर कई ऑप्शन होंगे और आपको डीएल रिन्यू के लिए आवेदन करें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 5: इसके बाद आपके सामने एक आवेदन जमा करने के निर्देश दिखाने वाला एक पेज ओपन होगा।
- स्टेप 6: यहां पर आपको आवेदन या रिक्वेस्ट डिटेल्स को सावधानी पूर्वक भरना होगा।
- स्टेप 7: फिर आपको मांगे गए जरूरी डाक्यूमेंट्स को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
- स्टेप 8: इसके अलावा आपको केवल फोटो और साइन अपलोड करने के लिए भी कहा जा सकता है।
- स्टेप 9: ऊपर के प्रोसेस पूरा करने के बाद आपको फीस का भुगतान करना होगा।
- स्टेप 10: इसके बाद नया ड्राइविंग लाइसेंस आपके पते पर डाक के जरिए डिलीवर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस हो जाएगा जब्त, गाड़ी ड्राइव करते समय न करें ये 5 गलतियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।