Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Rule: कितने ट्रैफिक चालान कटने के बाद रद्द हो सकता है ड्राइविंग लाइसेंस?

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 06:00 AM (IST)

    Traffic Rule भारत में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगता है और बार-बार उल्लंघन करने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द हो सकता है। विभिन्न राज्यों में लाइसेंस रद्द करने के नियम अलग-अलग हैं कुछ में 3 चालान और कुछ में 5 चालान के बाद लाइसेंस रद्द हो सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन या ऑफलाइन रिन्यू किया जा सकता है।

    Hero Image
    ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कब रद्द हो सकता है आपका ड्राइविंग लाइसेंस

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारत में यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई फिक नियम बनाए गए हैं। इन ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर लोगों को जुर्माना भी भरना पड़ता है। अगर कोई बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा हो, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द भी हो सकता है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि कितने चालान कटने के बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द हो सकता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में अलग-अलग ट्रैफिक नियम

    1. हर राज्य में ट्रैफिक नियम अलग-अलग होते हैं। कई राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने को लेकर नियम यह है कि अगर आपका लगातार 3 बार चालान कट जाता है, तो आपका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। हाल के समय में तो ट्रैफिक पुलिस के साथ ही सड़क पर लगे हुए कैमरों के जरिए भी चालान काटा जाता है। इसकी वजह से आपके ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने की संभावना और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
    2. कुछ राज्यों में तो लगातार 5 ट्रैफिक चालान होने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने का नियम है। अगर आप समय पर जुर्माना नहीं भरते हैं, तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने के बाद फिस से अप्लाई करना पड सकता है। इसके अलावा, कोर्ड में इसके लिए रिक्वेस्ट डालनी पड़ सकती है।

    ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन रिन्यू कैसे करें?

    अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है, या एक्सपायर हो गया है या फिर किसी वजह से रद्द हो गया है, जो आप दोबाना से नए लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। फिर से ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने के दो तरीके है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन है। हम यहां पर आपको ऑनलाइन तरीके से घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाने के साथ ही RTO जाकर ऑफलाइन तरीका भी बता रहे हैं।

    ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू का ऑनलाइन तरीका

    • स्टेप-1: आपको सबसे पहले परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • स्टेप-2: इसे होमपेज पर आपको ऑनलाइन सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • स्टेप-3: अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सर्विसेज का चुनाव करना होगा।
    • स्टेप-4: फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें अपने राज्य का नाम चुनना होगा।
    • स्टेप-5: आपके जरिए चुने गए राज्य के आधार पर एक नया पेज स्क्रीन पर ओपन होगा।
    • स्टेप-6: यहां पर आपको DL नवीनीकरण के लिए आवेदन करें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • स्टेप-7: फिर आपको आवेदन को जमा करने के लिए निर्देश दिखाने वाला एक पेज खुलेगा।
    • स्टेप-8: यहां पर आपको पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना होगा।
    • स्टेप-9: इसके साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट को भी अपलोड करना होगा।
    • स्टेप-10: आपको फोटो और साइन को भी अपलोड करना पड़ सकता है।
    • स्टेप-11: अब आपको पेमेंट करना होगा और उसे वेरिफाई करना होगा।
    • स्टेप-12: इसके कुछ दिन बाद घर पर नया ड्राइविंग लाइसेंस डिलीवर हो जाएगा।

    ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू का ऑफलाइन तरीका

    • स्टेप-1: ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवाने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी RTO ऑफिस जाना हगा।
    • स्टेप-2: यहां पर आपको फॉर्म 2 (नया DL) या फॉर्म LLD (डुप्लिकेट के लिए) भरना होगा।
    • स्टेप-3: इसके बाद आपको मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट के साथ RTO में जमा करना होगा।
    • स्टेप-4: फॉर्म सबमिट के दौरान ही आपको DL रिन्यू की फीस भी जमा करनी होगी।
    • स्टेप-5: फॉर्म सबमिट करने के बाद कुछ दिन बाद घर पर नया ड्राइविंग लाइसेंस डिलीवर हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है जब्त, गाड़ी चलाते समय जरूर याद रखें 5 बातें