Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    SBI Fastag में कितना बचा है बैलेंस नहीं याद! एक SMS से तुरंत लें जानकारी

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 09:16 AM (IST)

    SBI Fastag इस्तेमाल करने वालों के लिए बढ़ी खबर आ गई है। अब एक SMS के जरिए आप फास्टैग में बचे बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं। इसलिए आज हम आपको इससे जुड़ी सारे प्रोसेस की जानकारी देने जा रहे हैं।

    Hero Image
    SBI Fastag एकहने वलोमन के लिए आई नई जानकारी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हाईवे पर ड्राइव करते समय आपने अक्सर टोल प्लाजा (Toll Plaza) को देखा होगा। साथ ही अपने इन जगहों पर टोल टैक्स का भुगतान करने के लिए फास्टैग (fastag) का इस्तेमाल भी किया होगा। ऐसे में अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं तो आज की खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा अक्सर देखा गया है कि हम गाड़ी लेकर निकल तो जाते है, लेकिन टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर हमें फास्टैग का बैलेंस चेक करना याद आता है। ऐसे में SBI फास्टैग का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक आसान तरीका आ गया है। उपयोगकर्ता बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके SMS के द्वारा इसके बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।

    एक SMS से मिलेगी जानकारी

    एसबीआई ने हाल में एक नई सुविधा की शुरूआत की है, जिसके बारे में बैंक ने ट्वीट (Tweet) के माध्यम से जानकारी दी है। एसबीआई ने बताया है कि ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7208820019 नंबर पर एक SMS करना पड़ेगा। इसके बाद बैंक की तरफ से आपको मैसेज द्वारा बैलेंस की जानकारी दे दी जाएगी।

    एक से ज्यादा फास्टैग का जान सकते हैं बैलेंस

    इस सुविधा की खास बात है कि आप एक ही मैसेज से एक से ज्यादा फास्टैग के बैलेंस की जानकारी भी ले सकते हैं। इसके लिए 7208820019 नंबर पर मैसेज करना होगा। साथ ही मैसेज में FTBAL  लिखना होगा। इससे आपको एक से ज्यादा गाड़ियों के बैलेंस को जानने में सुविधा मिलेगी।

    इन जगहों से ले सकते हैं फास्टैग

    वैसे तो फास्टैग भितसे जगहों से खरीदा जा सकता है, लेकिन हाल में NHAI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बहुत से नकली फास्टैग भी बाजार में मिल रहे हैं। इसलिए, हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने की सलाह दी जाती है। इसके लिए आपको www.ihmcl.co.in पर जाना होगा। हालांकि, आप माय फास्टैग ऐप से भी इसे खरीद सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन इसे खरीदने में सक्षम नहीं हैं तो लिस्टेड बैंक और बिक्री एजेंटों के रजिस्टर्ड सेल प्वाइंट से भी इसे खरीद जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि नकली फास्टैग खरीदने पर पैसे का भुगतान करने के बावजूद आप टोल प्लाजा को क्रॉस नहीं कर सकते हैं।