Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disc vs Drum Brake: डिस्क या ड्रम ब्रेक वाली मोटरसाइकिल, कौन-सी बाइक आपके लिए सही?

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 02:00 PM (IST)

    Disc vs Drum Brake डिस्क और ड्रम ब्रेक दोनों ही मोटरसाइकिल के लिए जरूरी ब्रेकिंग सिस्टम है लेकिन दोनों में ही कुछ अंतर है। डिस्क ब्रेक बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए होते हैं तो ड्रम ब्रेक कम लागत और पारंपरिक होते हैं। हम यहां पर आपको डिस्क और ड्रम ब्रेक के फायदे और नुकसान के साथ ही इनमें से आपके लिए कौन सही रहेगा इसके बारे में बता रहे हैं।

    Hero Image
    डिस्क या ड्रम ब्रेक वाली बाइक में से कौन बेहतर।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई ऑटोमेकर अपनी मोटरसाइकिल को ऑफर करती है। कंपनियां इसे दो ब्रेक के साथ ऑफर करती है, जो डिस्क और ड्रम ब्रेक है।  बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम काफी जरूरी पार्ट होता है, जो आपको हादसे से बचाने में मदद करता है। बहुत से लोगों को इन दोनों में से किसे लेना चाहिए इसके बारे में काफी कंफ्यूजन रहता है। इन दोनों के बीच कुछ अंतर होता है, जो आपकी मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस, सुरक्षा, और आपके बजट को प्रभावित करते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि इन दोनों ब्रेकिंग सिस्टम में कितना अंतर होता है और आपके जरूरत के हिसाब से कौन-सी बाइक बेहतर रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रम ब्रेक (Drum Brake)

    मोटरसाइकिल में मिलने वाला यह ब्रेकिंग सिस्टम पुराना और परंपरिक है, जो आज भी कई किफायती और छोटी मोटरसाइकिल में ऑफर किया जाता है। इस ब्रेक में एक गोल आकार का ड्रम होता है, जिसके अंदर ब्रेक शूज लगे होते हैं। जब आप ब्रेक लगाते हैं, तो यह शूज ड्रम के अंदर फ्रिक्शन बनाता है, जिससे बाइक की स्पीड को रोकने में मदद मिलती है।

    ड्रम ब्रेक के फायदे

    1. ड्रम ब्रेक सिस्टम डिस्क ब्रेक की तुलना में सस्ता होता है, जिससे यह बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है।
    2. इसकी कम रखरखाव की जरूरत होती है और यह ज्यादा समय तक बेहतर परफॉर्म करता है।
    3. डिस्क ब्रेक के मुकाबले यह कम गर्मी उत्पन्न करता है, जो ड्रम ब्रेक को लंबे समय तक स्थिर बनाए रखता है।

    ड्रम ब्रेक के नुकसान

    1. ड्रम ब्रेक्स की ब्रेकिंग पावर डिस्क ब्रेक के मुकाबले कम होती है, खासकर जब बाकी काफी तेज स्पीम में हो।
    2. लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर ड्रम ब्रेक गर्म हो सकते हैं, जिससे ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी आ सकती है।
    3. ड्रम ब्रेक्स में ग्रिप की कमी हो सकती है, जिससे ब्रेकिंग में दबाव कम पड़ सकता है।

    डिस्क ब्रेक (Disc Brake)

    यह मॉडर्न और ज्यादा प्रभावी ब्रेकिंग सिस्टम है, जो ज्यादातर हाई-स्पीड और प्रीमियम मोटरसाइकिल में देखने के लिए मिलता है। इसमें एक फ्लैट डिस्क होती है, जिसमें कैलीपर्स लगे हुए होते हैं। जब आप ब्रैड पैड्स दबाते हैं, तो यह कैलिपर्स का इस्तेमाल करते हुए घर्षण पैदा करते हैं। यह घर्षण ही बाइक को रोकने में मदद करता है। यह ब्रेकिंग सिस्टम ज्यादा स्थिर और शक्तिशाली ब्रेकिंग प्रदान करता है।

    डिस्क ब्रेक के फायदे

    1. यह ड्रम ब्रेक के मुकाबले ज्यादा प्रभावी होता है और शक्तिशाली ब्रेकिंग प्रदान करता है, जिससे बाइक को जल्दी और सुरक्षित तरीके से रोका जा सकता है।
    2. डिस्क ब्रेक की प्रतिक्रिया ड्रम ब्रेक के मुकाबले बहुत तेज होती है, जिससे ड्राइवर को तेज ब्रेक लगाने में आसानी होती है।
    3. डिस्क ब्रेक में ज्यादा गर्मी नहीं पैदा होती है, जिसकी वजह से यह ज्यादा प्रभावी होने के साथ ही लंबे समय तक अच्छा काम करता है।

    डिस्क ब्रेक के नुकसान

    1. डिस्क ब्रेक सिस्टम ड्रम ब्रेक के मुकाबले महंगा होता है।
    2. इनकी ज्यादा रखरखाव की जरूरत होती है और बदलने पर भी ज्यादा खर्च आता है।
    3. ज्यादा तापमान में डिस्क ब्रेक पर ज्यादा दबाव पड़ने पर कुछ मामलों में ब्रेकिंग की क्षमता प्रभावित हो सकती है।

    कौन-सी बाइक आपके लिए सही?

    आपने ऊपर डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक के फायदे और नुकसान के बारे में पढ़ लिया है। अब सवाल उठता है कि इन दोनों में से कौन-सी सही है। अगर आप एक बजट-फ्रेंडली बाइक चाहते हैं, जो शहर के भीतर कम स्पीड पर चलने के लिए उपयुक्त हो, तो ड्रम ब्रेक वाली बाइक ले सकते हैं। वहीं, अगर आप एक तेज और ज्यादा सुरक्षित ब्रेकिंग अनुभव की तलाश में और लंबे सफर पर हाई-स्पीड राइडिंग का आनंद उठाना चाहते हैं, तो डिस्क ब्रेक वाली बाइक खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- गर्मियों में बाइक का इन 5 तरीकों से रखें ध्यान, वरना चलते-चलते बीच रास्ते में हो जाएगी बंद