Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diesel Car Tips: डीजल कार के मालिक इन तीन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 12:30 PM (IST)

    Diesel Car Care भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन और हाइब्रिड गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। अभी भी कई लोगों के पास डीजल कारें हैं जो इसे काफी पसंद करते हैं। इनका ख्याल पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों से ज्यादा अच्छे तरीके से देखभाल करना पड़ता है। यहां पर आपको बता रहे हैं कि डीजल का सही से ख्याल रखने के बारे में बता रहे हैं।

    Hero Image
    डीजल कार का सही से ख्याल रखने का तरीका।

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारत समेत पूरी दुनिया में बड़ी संख्या में डीजल से चलने वाली कारों का इस्तेमाल किया जाएगा। पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की तरह ही डीजल वाली कारों की देखरेख भी करनी पड़ती है। अगर सही से इन्हें मेंटेन नहीं किया जाए तो आगे चलकर कार मालिक को बाद में बड़े नुकसान का सामना कर पड़ सकता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर ऐसे तीन जरूरी बातों के बारे में बता रहे हैं, जिसका आपको खास ध्यान रखना चाहिए। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. टैंक में फ्यूल कम न रखें

    किसी भी कार का सबसे अहम पार्ट इंजन होता है। डीजल इंजन कॉम्पोनेंट्स के लिए एक तरह से लुब्रिकेंट का काम करता है। अगर कार में फ्यूल कम हो जाएगा तो, फ्यूल पंप कंबशन चेंबर में हवा का दबाव ज्यादा हो सकता है। इसकी वजह से इंजन के इंटरनल पार्ट्स को काफी नुकसान हो सकता है। इसके साथ ही कम फ्यूल में कार को चलाने में फ्यूल पंप पर ज्यादा दबाव पड़ सकता है। इसलिए हमेशा अपनी कार में पर्याप्त मात्रा में डीजल रखें, इससे फ्यूल पंप (fuel tank level) सही से काम करेगा और गाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस देगी।

    2. कार स्टार्ट करते ही न चलाएं

    अगर आपकी रात भर बंद पड़ी हुई और जब आप उसे दिन में पहली बार स्टार्ट कर रहे हैं तो उसे तुरंत रन करने आपको बचना चाहिए। डीजन इंजन के साथ आपको ऐसा करने पर बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इंजन को स्टार्ट करने के बाद उसको कुछ देर तक गर्म होने के लिए छोड़ देना चाहिए, कम से कम 40 सेकंड तक। ऐसा करने पर आपका इंजन (Diesel engine maintenance) बेहतर तरीके से काम करेगा और लंबे समय तक बेहतर परफॉर्मेंस देने के साथ ही अच्छी माइलेज भी देगा।

    3. RPM का रखें ख्याल

    भले ही डीजल कार ज्यादा पावर और टॉर्क के साथ आती है, लेकिन फिर भी इन्हें तेज गति से चलाने से बचना चाहिए। डीजल कार को ज्यादा RPM (RPM management) पर चलाने पर इंजन पर काफी लोड पड़ता है, जिसका असर इंजन और ट्रांसमिशन दोनों पर बुरा असर पड़ता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो कार के इंजन की लाइफ पर असर पड़ने के साथ ही परफॉर्मेंश भी खराब हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- बड़े खर्चे से रहना चाहते हैं दूर, इन 7 तरीकों से कार का रखें ध्यान