अपनी कार को बेचने से पहले ऐसे करें फास्टैग अकाउंट को डीएक्टिवेट, फॉलो करें ये स्टेप्स
अगर आप अपनी कार को सेल करने जा रहे हैं या फिर कोई दूसरा कारण है लेकिन आप अपना फास्टैग अकाउंट बंद करवाना चाहते हैं पर वो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी डिएक्टिवेट नहीं हो पा रहा है तो आज हम आपको कुछ इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसे जानकर आप आराम से कुछ मिनटों में फास्टैग अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारत सरकार द्वारा टोल को लेकर नए नियम बनाये गए हैं। अगर आप कार चलाते हैं तो फास्टैग से तो वाकिफ होंगे ही इसके कारण अब आप लोग टोल टैक्स चंद मिनट में भर देते हैं। लेकिन क्या आप अपने फास्टैग अकाउंट को बंद करके अपना नया अकाउंट बनाना चाहते हैं। तो आज हम आपको इसके बारे में और जानकारी देने जा रहे हैं। इस स्टेप्स से आप चंद मिनट में इसे बंद कर सकते हैं।
ऐसे करें अकाउंट को डीएक्टिवेट
अगर आप अपनी कार को सेल करने जा रहे हैं या फिर कोई दूसरा कारण है लेकिन आप अपना फास्टैग अकाउंट बंद करवाना चाहते हैं पर वो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी डिएक्टिवेट नहीं हो पा रहा है तो इसके लिए आप सबसे आसान तरीका है कि टोल फ्री नंबर 1800-120-4210 पर कॉल कर सकते हैं।
आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा
इसके साथ ही उस नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं जहां से आपने फास्टैग को लिया है। कॉल करने के बाद मोबाइल पर एक लिंक मिलेगा, इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ फास्टैग का नंबर डालना होगा। फिर आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा।
फास्टैग अकाउंट के वॉलेट में बैलेंस रखना जरूरी है
अगर आप लंबे समय से फास्टैग में बैलेंस नहीं डलवाते हैं तो यह ब्लैक लिस्ट हो सकता है। इसके लिए आपको फास्टैग अकाउंट के वॉलेट में बैलेंस रखना जरूरी है। इसके साथ ही वाहन चालक द्वारा नियमों के उल्लंघन या किसी दुर्घटना में अपराध केस दर्ज होने पर भी फास्टैग को ब्लैक लिस्ट कर दिया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।