Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रूज कंट्रोल पर चल रही है गाड़ी... और अचानक कोई आ जाए सामने

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 04 Feb 2023 05:07 PM (IST)

    क्रूज कंट्रोल फीचर के बदौलत आप सड़क पर आराम से कार चला सकते हैं। लेकिन कई लोग इसके सही इस्तेमाल के बारें में नहीं जानते हैं। कई बार लोग इसके कारण परेशानी में भी पड़ जाते हैं। ( जागरण फोटो)

    Hero Image
    The car is running on cruise control and suddenly someone comes in front

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हो रही है वो भी कई शानदार फीचर्स के साथ , ऐसा ही एक शानदार फीचर क्रूज कंट्रोल है। इस फीचर के बदौलत आप सड़क पर आराम से कार चला सकते हैं। लेकिन कई लोग इसके सही इस्तेमाल के बारें में नहीं जानते हैं। कई बार लोग इसके कारण परेशानी में भी पड़ जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है क्रूज कंट्रोल

    कार में क्रूज कंट्रोल एक सिस्टम होता है जिसके चलते आप तय स्पीड पर अपनी कार को चला सकते हैं। मान लिजिए आपने स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे की सेट कर दी है तो अब कार आराम से चलेगी वो भी आपको एक्सलरेटर पर पैर बनाये रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसका इस्तेमाल लॉन्ग रुट के लिए किया जाता है।

    क्रूज कंट्रोल के समय सामने कोई वाहन आ जाए

    क्रूज कंट्रोल को एक्टिवेट करना जितना आसान होता है, उतना ही आसान इसको डिसेबल करना भी है। आपको बता दे अचानक अगर क्रूज कंट्रोल में आपके सामने कोई कार आ जाएं तो उस समय आपको एक बार क्लच दबाना है और आपका क्रूज कंट्रोल अपने आप डिसेबल हो जाएगा। इसके साथ ही अगर आप ब्रेक दबा देते हैं तब भी क्रूज कंट्रोल ऑफ हो जाता है। आप फिर से उसे उसी स्पीड पर पहुंचकर इनेबल कर सकते हैं।

    किन गाड़ियों में होता है क्रूज कंट्रोल

    चलिए आपको बताते हैं किन -किन गाड़ियों में क्रूज कंट्रोल मिलता है। आपको बता दे जितनी आपकी कार महंगी होगी उसमें आपको कई फीचर्स मिलते हैं । ये सुविधा अधिकतर एसयूवी कारों में मिलती है। आप लॉन्ग ट्रिप के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आपको आसानी से सफर में आराम मिलेगा।

    ये भी पढ़ें-

    ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार खरीदने जा रहे हैं, तो पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान

    सेफ्टी में नो कॉम्प्रोमाइज और अपडेटेड इंजन के साथ आएगी Hyundai की Alcazar, Creta और Venue