Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2021 Royal Enfield Himalayan को कड़ी टक्कर देगी ये एडवेंचर बाइक, यहां पढ़ें दोनों का कम्पैरिजन

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Fri, 12 Feb 2021 09:04 AM (IST)

    Royal Enfield Himalayan को भारत में अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। ये एक बेहतरीन एडवेंचर मोटरसाइकिल है जिसे कई सालों से भारतीय एडवेंचर प्रेमियों के बीच काफी ज्यादा पसंद किया जाता रहा है।

    Hero Image
    Royal Enfield Himalayan को इस बाइक से मिलेगी टक्कर

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2021 Royal Enfield Himalayan को भारत में अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। ये एक बेहतरीन एडवेंचर मोटरसाइकिल है जिसे सालों से भारतीय एडवेंचर प्रेमियों के बीच काफी पसंद किया जाता है। ये मोटरसाइकिल बेहद मजबूत डिजाइन के साथ ही हाईटेक नेविगेशन फीचर्स से लैस की गई है। आपको बता दें कि भारत में इस इस मोटरसाइकिल का मुकाबला XPulse 200 से होने जा रहा है। ऐसे में आज हम आपके लिए इन दोनों बाइक्स का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आप समझ सकें कि एडवेंचर पर जाने के लिए कौन सी बाइक बेस्ट रहेगी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2021 Royal Enfield Himalayan

    2021 Royal Enfield Himalayan में 411cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन लगाया गया है जिसकी मदद से ये धाकड़ एडवेंचर मोटरसाइकिल 24.3bhp की मैक्सिमम पावर और 32nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। ये मोटरसाइकिल पहाड़ी रास्तों और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।

    2021 Royal Enfield Himalayan के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम मिलता है जिसे टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम भी कहते हैं। यह फीचर हासिल करने वाली ये कंपनी की दूसरी मोटरसाइकिल है। इसके साथ ही मोटरसाइकिल में लार्ज विंड शील्ड, फ्रंट में 21 इंच के और रियर में 18 इंच के वायर स्पोक व्हील, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्री-लोड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक के साथ ये एडवेंचर बाइक डुअल चैनल ABS से लैस है।

    कीमत: इस मोटरसाइकिल को 2.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है।

    XPulse 200

    XPulse 200 में 199.6 cc का ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया है। यह इंजन 8500 rpm पर 17.8 bhp की पावर और 6500 rpm पर 16.45 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Multi Plate Wet Clutch के साथ इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। 2020 Hero XPulse 200 का वजन 157 किलोग्राम है।

    XPulse 200 के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसमें एक LED हेडलाइट, LED टेललाइट, ब्लूटूथ वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है जो कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ आता है। XPulse 200 पांच कलर विकल्स - व्हाइट, मैट, ग्रीन, मैट ग्रे, स्पोर्ट्स रेड और पैंथर ब्लैक के साथ आती है। इसके साथ ही बाइक में 21-इंच के फ्रंट और रियर में 18-इंच के स्पोक्ड व्हील्स, 13 लीटर का फ्यूल टैंक आता, 220 mm ग्राउंड क्लियरेंस, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।  

    comedy show banner
    comedy show banner