Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2021 Maruti Suzuki Swift Vs Hyundai i20: 7 लाख से कम है बजट तो ये हैचबैक कारें आपके लिए साबित हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Thu, 04 Mar 2021 07:42 AM (IST)

    आपका बजट एंट्री लेवल कार से ज्यादा है तो प्रीमियम कैटेगरी की हैचबैक भी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शंस साबित होती हैं। भारत में इस कैटेगरी की दो पॉपुलर कारें हैं 2021 Maruti Swift और Hyundai i 20 जो ग्राहकों के बीच अच्छी-खासी पॉपुलर हैं।

    Hero Image
    ये प्रीमियम हैचबैक कारें आपके बजट में हो जाएंगी फिट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में हैचबैक कारों के कई ऑप्शंस मौजूद हैं जिन्हें आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं। हालांकि आपका बजट एंट्री लेवल कार से ज्यादा है तो प्रीमियम कैटेगरी की हैचबैक भी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शंस साबित होती हैं। भारत में इस कैटेगरी की दो पॉपुलर कारें हैं 2021 Maruti Swift और Hyundai i 20, जो ग्राहकों के बीच अच्छी-खासी पॉपुलर हैं। आप अगर इनमें से कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आज आपके लिए इन दोनों कारों का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आप समझ सकें कि आपके लिए कौन सी कार बेस्ट ऑप्शन साबित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2021 Maruti Suzuki Swift

    2021 Maruti Suzuki Swift को भारत में 5.73 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा गया है। कंपनी ने इस कार में नेक्स्ट-जेनरेशन K-सीरीज 1.2 लीटर डुअल जेट डुअल VVT इंजन लगाया का इस्तेमाल किया है। ये इंजन 6000rpm पर 66KW की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इस इंजन को आइडल स्टार्ट-स्टॉप तकनीक के साथ मार्केट में उतारा गया है। इस तकनीक की बदौलत ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 23.20 km/l का माइलेज देने में सक्षम है, वहीं ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट ऑप्शन में ये 23.76 km/l का माइलेज देती है। बात करें अगर फीचर्स की तो 2021 Maruti Suzuki Swift में 10.67cm मल्टी-इन्फॉर्मेशन कलर्ड TFT डिस्प्ले भी दिया गया है, वहीं इसमें 17.78 cm का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाता है।

    Hyundai i20

    Hyundai i20 को भारत में 679,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इंजन और पावर की बात करें तो Hyundai i20 में कंपनी 1.2 कप्पा पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का यूटू सीआरडीआई डीजल इंजन और 1.0 लीटर का कप्पा टर्बो जीटीआई पेट्रोल इंजन का ऑप्शन देती है जो क्रमशः 83 पीएस की मैक्सिमम पावर और 11.7 केजीएम का टॉर्क, 100 पीएस की पावर और 24.5 केजीएम का टॉर्क और 120 पीएस की पावर और 17.5 केजीएम का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो ये इंजन क्रमशः 5 स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन, 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और डीसीटी ट्रांसमिशन से लैस हैं। फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको सेगमेंट बेस्ट 6 एयर बैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है।