2021 Honda CB350 RS Vs Royal Enfield Meteor 350: जानें कौन सी मोटरसाइकिल है आपके लिए बेस्ट
Honda CB350 RS को 1.96 लाख रुपये में उतारा गया है। भारत में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला साल 2020 में लॉन्च की गई रॉयल एनफील्ड Meteor 350 से होगा। हम आपके लिए दोनों बाइक्स का कम्पैरिजन लेकर आए हैं
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में H'Ness CB350 पर आधारित 2021 CB350 RS मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि ये मोटरसाइकिल जबरदस्त डिजाइन के साथ मार्केट में उतारी गई है। भारत में इस मोटरसाइकिल को 1.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में उतारा गया है। भारत में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला साल 2020 में लॉन्च की गई रॉयल एनफील्ड Meteor 350 से होगा। अगर आप इनमें से कोई मोटरसाइकिल खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए दोनों बाइक्स का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आप समझ सकें कि आपके लिए कौन सी मोटरसाइकिल बेस्ट रहेगी।
2021 CB350 RS
CB350 RS के इंजन और पावर की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने 350 cc, एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक ओएचसी सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया है। ये इंजन 5500 rpm पर 15.5 kW की मैक्सिमम पावर और 3000 rpm पर 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। मोटरसाइकिल में पहले की तरह ही 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। अगर बात करें फीचर्स की तो इस मोटरसाइकिल में एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, डुअल-चैनल एबीएस और होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल लगाया गया है। अगर बात करें ब्रेकिंग की तो CB350 RS बाइक के फ्रंट में 310 मिमी का डिस्क और रियर में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक लगाए गए है।
कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो मोटरसाइकिल में असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ हाईटेक डिजिटल एनालॉग मीटर, नये अलॉय व्हील्स, फ्रंट में 19-इंच और रियर में 17-इंच के व्हील्स लगाए गए है। ये मोटरसाइकिल दो रंगों में अवेलेबल होगी जिनमें – रेडिएंट रैड मैटेलिक और ब्लैक के साथ पर्ल स्पोर्ट्स यलो कलर ऑप्शन शामिल है।
Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield Meteor 350 के इंजन और पावर की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में ग्राहकों को जी-सीरीज़ का 349cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है। ये इंजन 20.4 PS की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क पैदा जेनरेट करता है। इस इंजन को इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस किया गया है। ये इंजन 5-स्पीड कंटीन्यूअस मेश गियरबॉक्स के साथ मार्केट में अवेलेबल है।
Royal Enfield Meteor 350 के सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ ही एक ट्रिपर डिस्प्ले भी दिया गया है। इस फीचर की मदद से राइडर आसानी से अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच सकता है। ये मोटरसाइकिल के लिए एक नया और बेहद यूजफुल फीचर है जो रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक्स में भी ऑफर किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।