Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best CNG SUVs in India: बेहतरीन फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ आती हैं ये सीएनजी कारें, देखिए लिस्ट

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 07:08 PM (IST)

    Best CNG SUVs in India मौजूदा समय में लोगों के लिए गाड़ी खरीदने के बाद उसमें फ्यूल भरवाना सबसे बड़ी चुनौती होती है। ग्राहक एक ऐसी कार तलाशते हैं जो कम पैसे में बेहतरीन माइलेज प्रदान करे। अपने इस लेख में हम आपके लिए ऐसी ही SUVs की लिस्ट लेकर आए हैं। ये सीएनजी कारें बेहतरीन फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज देने में सक्षम हैं।

    Hero Image
    SUV List : CNG में दमदार ऑप्शन के साथ आती है ये एसयूवी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एसयूवी के डिमांड तीन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। ऐसे में सीएनजी वाहनों की भी डिमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अगर आप अपने लिए एसयूवी सीएनजी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं आज हम आपके लिए इन गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं चलिए देखते हैं इनमें क्या कुछ खास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Punch CNG

    Tata Punch CNG  1.2 लीटर तीन सिलेंडर इंजन से लैस है जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ी है। इसका इंजन 73.5PS और 103NM का आउटपुट जनरेट करती है। ये सीएनजी पर 26.99km/kg का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 7.10 लाख रुपये से 9.68 लाख रुपये तक है। 16-इंच अलॉय व्हील, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, साथ ही ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग, एबीएस और बहुत कुछ मिलता है।

    Hyundai Exter CNG

    ये एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है ।इसमें सीएनजी ऑप्शन भी है। इस कार की कीमत 8.24 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। ये 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है। सीएनजी में ये 68 बीएचपी और 95 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    Maruti fronx CNG

    मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी की कीमत  8.42 लाख रुपये से 9.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस कार में   1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन सीएनजी है जो 76.5 बीएचपी और 98.5 एनएम जनरेट करता है। इसे  5 स्पीड  मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।

    Maruti Suzuki brezza CNG

    ब्रेजा सीएनजी की कीमत 9.24 लाख रुपये से 12.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो सीएनजी पर 86.7 बीएचपी और 121 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।  इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।