Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति की ये CNG कारें फीचर्स ही नहीं, माइलेज में भी है दमदार; त्योहारी सीजन पर ला सकते हैं घर

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 11:20 AM (IST)

    Maruti CNG Car List अगर आप अपने लिए एक नई सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम मारुति की सीएनजी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। जिसमें सेलेरियो वैगनआर ऑल्टो 800 डिजायर स्विफ्ट अर्टिगा ईको सीएनजी कारें शामिल है। ये कारें माइलेज भी बढ़िया देती है। चलिए देखते हैं इनमें क्या कुछ खास है और इनकी कीमत कितनी है।

    Hero Image
    सीएनजी कार लिस्ट, माइलेज से लेकर फीचर्स तक दमदार

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मारुति भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे अधिक सीएनजी कारें शामिल है। कंपनी की ब्रेजा, विटारा, XL6 भी अब सीएनजी में आती है। कंपनी के पास लगभग सेलेरियो, वैगनआर, ऑल्टो 800, डिजायर, स्विफ्ट, अर्टिगा, ईको में सीएनजी कारें आती है। जो माइलेज भी बढ़िया देती है।  अगर आप अपने लिए एक नई सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम मारुति के सीएनजी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Celerio

    भारतीय बाजार में ये कार 35.60km/kg का माइलेज देती है। इसमें स्टार्ट और सिस्टम दोनों मिलता है। ये इंजन 66 hp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कार के अंदर कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन,क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स, नया गियर शिफ्ट डिजाइन मिलता है। सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट मिलता है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.74 लाख रुपये है।

    Maruti Suzuki Wagon R

    इंडियन मार्केट में वैगनआर सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। इसमें 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये कार सीएनजी में 34.05km और Petrol AGS (1.0L) में 25.19kmpl का माइलेज देती है। इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर हिल होल्ड असिस्ट (स्टैंडर्ड), डुअल एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक और चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक , सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सिक्योरिटी अलार्म, फ्रंट फॉग लैंप,सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर फीचर मिलता है। इस कार की एक्स -शोरूम कीमत 6.45 लाख रुपये और 6.90 लाख रुपये है।

    Maruti Suzuki Alto 800

    ये कार 31.59km/kg का माइलेज देती है। इसमें 0.8-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये कार सीएनजी मोड में 41 पीएस की पावर और 60 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें फीचर्स के तौर पर  7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो,एपल कारप्ले ,कीलैस एंट्री,फ्रंट पावर विंडो, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, ABS के साथ EBD   मिलता है। इस कार की एक्स -शोरूम कीमत  5.13 लाख रुपये है।

     Maruti Suzuki Dzire CNG

    ये एक सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। ये 31.12 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। इसमें  1.2 लीटर K12C डुअल जेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है। इसमें फीचर्स के तौर पर 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ,एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले ,स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVM,10 स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिया गया है। सेफ्टी के तौर पर इस कार में फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माऊंट मिलता है। इस कार की एक्स -शोरूम कीमत  8.32 लाख रुपये  है।