यहां जानें टाटा नेक्सन के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत और फीचर्स
Tata Nexon एसयूवी में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ ही कंफर्ट के लिए बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। भारत में ये एसयूवी काफी कम कीमत में उपलब्ध है हालांकि कई बार लोग इसके टॉप या उससे नीचे के क्रम के मॉडल नहीं खरीद पाते हैं

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Nexon SUV भारत में कम समय में ही काफी पॉपुलर हो गई है। इस एसयूवी में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ ही कंफर्ट के लिए बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। भारत में ये एसयूवी काफी कम कीमत में उपलब्ध है हालांकि कई बार लोग इसके टॉप या उससे नीचे के क्रम के मॉडल नहीं खरीद पाते हैं ऐसे में आप आसानी से इसके बेस मॉडल को खरीद सकते हैं जिसकी कीमत इसके अन्य मॉडल की तुलना में सबसे कम होती है। तो चलिए आज हम आपको इस मॉडल के बारे में सब कुछ बताने जा रहे हैं।
Tata Nexon SUV का सबसे सस्ता मॉडल है नेक्सन XE पेट्रोल मैनुअल जिसे ग्राहक 7.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में आसानी से खरीद सकते हैं। ये मॉडल बाकि वेरिएंट की तुलना में कम फीचर्स के साथ आता है। हालांकि ये आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगा। अगर टॉप मॉडल की कीमत की बात करें तो इसे 11.02 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है ऐसे में बेस मॉडल इससे काफी सस्ता है।
2021 टाटा नेक्सॉन में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और बीएस 6 कम्लायंट 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। दोनों इंजन क्रमश: पेट्रोल में 170Nm और डीज़ल में 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के साथ 110hp की समान पावर देते हैं। सब-कॉम्पैक्ट SUV नेक्सॉन में ट्रांसमिशन की बात करें तो 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या AMT गियरबॉक्स के देखने को मिलता है। इसका मुकाबला सेग्मेंट में महिंद्रा एक्सयूवी 300, फोर्ड इकोस्पोर्ट और किआ सोनेट, हुंडई वैन्यू , विटारा ब्रेज्जा जैसी गाड़ियों से है।
2021 Tata Nexon ने टेक्टोनिक ब्लू कलर स्कीम को अब हटा दिया है। एसयूवी अब 5 पेंट विकल्पों में उपलब्ध है, जिनमें डेटोना ग्रे, फोलीज ग्रीन, प्योर सिल्वर, फ्लेम रेड और कैलगरी व्हाइट। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल लाइन-अप के वर्तमान में 12 वेरिएंट और 4 ट्रिम्स - XE, XM, XZ और XZ+ उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।