Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है Mahindra Thar का सबसे सस्ता मॉडल, जानें कीमत और फीचर्स

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Fri, 20 Aug 2021 07:36 AM (IST)

    कई बार Mahindra Thar खरीदना काफी मुश्किल हो जाता है। दरअसल महिंद्रा थार का टॉप मॉडल या फिर उससे नीचे के क्रम का मॉडल कुछ लोगों के बजट में फिट नहीं होता है। ऐसे में ग्राहक इस एसयूवी के बेस मॉडल को चुन सकते हैं।

    Hero Image
    ये है Mahindra Thar का सबसे सस्ता मॉडल, जानें कीमत और फीचर्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महिंद्रा थार भारत की एक लोकप्रिय ऑफ-रोड एसयूवी है। युवाओं से लेकर हर एज ग्रुप के लोग इसे काफी पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि महिंद्रा थार न सिर्फ दमदार है बल्कि भारत में इसे शानो-शौकत की निशानी माना जाता है। हालांकि कई बार इसे खरीदना काफी मुश्किल हो जाता है। दरअसल महिंद्रा थार का टॉप मॉडल या फिर उससे नीचे के क्रम का मॉडल कुछ लोगों के बजट में फिट नहीं होता है। ऐसे में ग्राहक इस एसयूवी के बेस मॉडल को चुन सकते हैं। बेस मॉडल की बात करें तो ये टॉप मॉडल की तुलना में कम फीचर्स के साथ आता है लेकिन इसकी कीमत भी कम होगी। अगर आप भी इस एसयूवी का बेस मॉडल खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Thar A X इस दमदार ऑफ-रोड का बेस मॉडल है जिसे 12,78,681 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। ये मॉडल स्टील रिम के साथ आता है और इसमें आपको अलॉय व्हील्स नहीं दिए जाते हैं, हालांकि आपका बजट कम है तो महिंद्रा थार का बेस मॉडल खरीदा जा सकता है। भारत में इसे काफी पसंद किया जाता है।

    इंजन और पावर

    2020 Mahindra Thar में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें से पहला 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन है तो वहीं दूसरा 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन है जिससे इस एसयूवी को जबरदस्त पावर मिलती है। इसके साथ ही इस कार में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

    फीचर्स

    अगर बात करें Mahindra Thar के फीचर्स की तो इसमें ड्रिजिल रेजिस्टेंट इंफोटेनमेंट स्क्रीन (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट के साथ), प्लास्टिक फ्लोर मैट्स, वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंट कंट्रोल स्विच, टिल्ट अडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम, रिमोट फ्लिप की के साथ सेंट्रल लॉकिंग के साथ ड्रेन प्लग्स जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इस कार के इंटीरियर को वाटर फ्रेंडली बनाया गया है। इसके कार में क्रूज़ कंट्रोल, ABS के साथ EBD, डुअल एयरबैग, हिल-होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है।