Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में धड़ल्ले से बिकने वाली सबसे सस्ती कारें, कीमत 4 लाख से भी कम

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Fri, 17 Dec 2021 07:45 AM (IST)

    आप कार खरीदने का सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट नहीं बन पा रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज आपको बताने जा रहे हैं भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती कारों के बारे में जिन्हें आप 4 लाख से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

    Hero Image
    देश में धड़ल्ले से बिकने वाली सबसे सस्ती कारें, कीमत 4 लाख से भी कम

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार माइलेज देने और सबसे सस्ती कारें उपलब्ध हैं। प्रीमियम कारों का कीमत थोड़ा ज्यादा होता है, लेकिन एंट्री लेवल वाली कारें भी किसी से कम नहीं हैं। अगर आप भी खरीदना चाह रह हैं अपने लिए कार और बजट काफी कम है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, आज इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं। देश में बिकने वाली सबसे सस्ती कारों के बारें में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपके लिए भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप महज 4 लाख से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

    1- डैटसन रेडी-गो

    कीमत- इंडियन मार्केट में इस हैचबैक कार की कीमत 2,92,122 रुपये से शुरू है।

    इंजन- इसके इंजन की बात करें तो, इसमें 799 सीसी का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन लगाया गया है, 5600 आरपीएम पर 54 एचपी की मैक्सिमम पॉवर और 4250 आरपीएम पर 72 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसके दूसरे इंजन में 1.0 लीटर का इंजन है, जो कि 5550 आरपीएम पर 67 एचपी की पॉवर और 4250 आरपीएम पर 91 एनएम की पीक टॉर्क पैदा करता है।

    2- मारुति सुजुकी ऑल्टो

    मारुति सुजुकी ऑल्टो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से टॉप पर काबिज है।

    कीमत - देश की सबसे सस्ती कार को आप 2,94,800 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर अपने घर ले जा सकते हैं।

    इंजन- इसके इंजन और पावर की बात करें तो, इसमें 796 सीसी का 3 सिलेंडर इंजन लगाया गया हैं, जो 6000 आरपीएम पर 47.3 एचपी की मैक्सिमम पॉवर और 3500 आरपीएम पर 69 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

    3- Renault Kwid BS6

    रेनॉल्ट क्विड BS6 को भारत में काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है, क्योंकि ये कार हल्की तो है ही उसके साथ-साथ इस चलाना बेहद आसान है।

    कीमत- इस एंट्री लेवल हैचबैक कार की कीमत 3.12 लाख रुपये से शुरू है।

    इंजन- इस कार में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो कि 68 एचपी की मैक्सिमम पावर और 91 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं माइलेज के मामले में ये कार बेस्ट, जो 21-22 किमी प्रति लीटर का