Cheapest Bike In India: मात्र 80 हजार के अंदर खरीदें ये 4 मोटरसाइकिलें, कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए है खास
हीरो ग्लैमर 125 से लेकर हीरो स्प्लेंडर प्लस तक ये वो मोटरसाइकिलें हैं जो भारत में काफी किफायती कीमतों में आती हैं। इस बाइक को अधिक माइलेज की चाह रखने ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एक मोटरसाइकिल लेने से पहले मन में सौ सवाल आते है,आपको कौन सी मोटरसाइकिल लेनी है और कौन सी आपके लिए बेस्ट है। इस सवाल का उत्तर आज हम आपके लिए लाए हैं ,आप अपने रेट में खरीद सकते है भारत की ये 4 सस्ती मोटरसाइकिल तो चलिए जानते है इसके फीचर्स, रेंज और कीमत से जुड़ी सारी जानकारियां
1. हीरो स्प्लेंडर प्लस
हीरो स्प्लेंडर+ माइलेज के साथ रेंज में भी बेस्ट है, इसकी कीमत भी अधिक नहीं है। इसके मालिक होने के लिए आपको अधिक खर्च नहीं करना पड़ता है। हीरो स्प्लेंडर+ तीन वैरिएंट में उपलब्ध है - ड्रम सेल्फ कास्ट, i3s ड्रम सेल्फ कास्ट और i3s ड्रम सेल्फ कास्ट मैट शील्ड गोल्ड में जिसकी कीमत मात्र 69,380 रुपए से 70,700 रुपए है। इसमें 97.2 सीसी का इंजन है जो 7.91 बीएचपी 8,000 आरपीएम और 8.05 एनएम 6,000 आरपीएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है ।
2. बजाज सीटी 110X
इस बाइक को 2021 में लॉन्च किया गया था , इसको बजाज ने CT100 और CT100X के साथ अपड़ेट किया , जिसकी एक्स शोरुम कीमत 65,453 रुपए है । बजाज ने बाइक को पहले से अधिक टिकाऊ बनाने के लिए कई अपग्रेड दिए है । 115 सीसी डीटीएस-आई इंजन है ,जो 8.48 बीएचपी 7,500 आरपीएम और 9.81 एनएम 5,000 आरपीएम का पीक टॉर्क जनरेट करता देता है।इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
3. हीरो ग्लैमर 125
इस बाइक में इंजन 124.7 सीसी बीएस 6 इंजन मिलता है जो 10.72 बीएचपी और 10.6 एनएम का पीक टार्क जनरेट करता है। इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक हैं और इसका वजन 122 किलोग्राम है। माइलेज के मामले में 60 किमी/लीटर से ज्यादा की रफ्तार से चलती है ये बाइक कुल 6 रंगों में उपलब्ध है- स्पोर्ट्स रेड, टेक्नो ब्लू, रेडिएंट रेड, मैट वर्नियर ग्रे, 100M एडिशन और मिडनाइट ब्लैक। इस बाइक के वेरिएंट की 76,500 रुपए से 82,300 रुपए है ।
4. होंडा शाइन
इस बाइक की कीमत सबसे सस्ती और काफी किफायती है 76,314 रुपए से 80,314 रुपए तक है । इस बाइक को भारतीय बाजार में अप्रैल 2006 में लॉन्च किया गया था और इस बाइक ने जल्दी ही 2009 तक भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 125 सीसी मोटरसाइकिल में से एक है । इसमें 6 इंजन मिलता है जो10.50 बीएचपी और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
लेखक- आयुषी चतुर्वेदी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।