Traffic Challan: सड़क पर गाड़ी चलाते समय पास में जरूर रखें ये कागज, नहीं तो कटेगा भारी चालान
हर एक रजिस्टर्ड वाहन को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। अगर आप बिना लाइसेंस की बाइक या फिर कार चला रहे हैं तो सावधान हो जाएं इससे आपका चालान तो कटेगा ही कटेगा साथ ही साथ आपको जेल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। ऐसे में सलाह दी जाती है कि जब भी गाड़ी को लेकर बाहर निकलें साथ में ड्राइविंग लाइसेंस को जरूर रखें।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इस समय ट्रैफिक पुलिस काफी सख्त है। इसलिए गाड़ी चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें नहीं तो ऑनलाइन चालान भी कट सकता है। इसके अलावा, सड़क पर निकलते समय नीचे बताए गए कागजात को जरूर साथ में रखें।
ड्राइविंग लाइसेंस
हर एक रजिस्टर्ड वाहन को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। अगर आप बिना लाइसेंस की बाइक या फिर कार चला रहे हैं तो सावधान हो जाएं, इससे आपका चालान तो कटेगा ही कटेगा साथ ही साथ आपको जेल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। ऐसे में सलाह दी जाती है कि जब भी गाड़ी को लेकर बाहर निकलें, साथ में ड्राइविंग लाइसेंस को जरूर रखें।
रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
जब भी ट्रैफिक पुलिस किसी भी वाहन को रोकती है तो सबसे पहले ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की मांग करती है। इसलिए आप वाहन बाहर ले जाते समय आरसी को अपने साथ अवश्य रखें।
इंश्योरेंस
बिना इंश्योरेंस का वाहन चलाना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना है। पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस भारी भरकम चालान काट देती है। इसलिए इंश्योरेंस करवाना बेहद जरूरी है।
Driving Licence और RC को फोन में रखें
आज के डिजिटल युग में आप Driving Licence और RC के कागजों को अपने साथ में ढोने से बच सकते हैं। जब आपकी कार का पंजीकरण आपके नाम पर स्थानांतरित हो जाता है, तो आप भौतिक पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC) और अपने ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के बिना कहीं भी यात्रा कर सकते हैं। इन दस्तावेजों को आप अपने मोबाइल फोन में लेकर चल सकते हैं। ऐसा आप सरकार द्वारा प्रमाणित ऐप mParivahan और DigiLocker की मदद से कर सकते हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।