Car With 6 Airbag: सेफ्टी हैं प्राथमिकता तो बिल्कुल न करें कॉम्प्रोमाइज, ये हैं 6 एयरबैग वाली किफायती गाड़ियां
Car With 6 Airbag कार में सबसे अहम सेफ्टी फीचर में से एक एयरबैग हैं। आज हम आपको इंडियन मार्केट में 6 एयरबैग के साथ आने वाली गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। महिंद्रा की ओर से एसयूवी 300 में 6 एयरबैग मिलता है। एसयूवी के डब्ल्यू8 ऑप्शनल पैक वेरिएंट में ये मिलता है।भारतीय बाजार में हुंडई exter एक फोर मीटर एसयूवी के तौर पर आती है।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। आज के समय में कोई भी अपने लिए कार लेने जाता है तो सबसे पहले कार के सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानता है, क्योंकि सेफ्टी अब लोगों की पहले प्राथमिकता हो गई है उसके बाद ही एक्सटीरियर और इंटीरियर लुक्स को देखता है। कार में सबसे अहम सेफ्टी फीचर में से एक एयरबैग हैं। आज हम आपके लिए इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं इंडियन मार्केट में 6 एयरबैग के साथ आने वाली गाड़ियों के बारे में।
Hyundai Exter
भारतीय बाजार में हुंडई Exter एक फोर मीटर एसयूवी के तौर पर आती है। जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था कंपनी की ओर से इस कार में कुल 6 एयरबैग मिलते हैं फीचर्स के तौर पर भी यह काफी दमदार है।
Hyundai i20
अगर आप अपने लिए एक प्रीमियम हैचबैक कर लेना चाहते हैं तो हुंडई i20 एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। इस कार में आपको कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इसे कंपनी की ओर से हाल के दिनों में ही अपडेट किया गया है । जिसके बाद से ही इस कार में कुल 6 एयरबैग मिलते हैं सेफ्टी का इसमें खास ख्याल रखा गया है।
Hyundai Verna
हमारी लिस्ट में हुंडई की एक और कार है जो एक मिड साइज सेडान है । यह कार भारतीय बाजार में लोगों के दिलों पर कई सालों से राज कर दिया है नए मॉडल को इंडियन मार्केट में हाल के दिनों में लॉन्च किया गया था कंपनी की ओर से इसमें कुल 6 एयरबैग मिलते हैं।
Maruti fronx
इंडियन मार्केट में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है आपको बता दें यह एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर भारतीय बाजार में आती है। इस कार में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें कुल 6 एयरबैग भी मिलता है।
Mahindra XUV 300
बाजार में महिंद्रा सबसे अधिक एसयूवी की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। यह एक से बढ़कर एक दमदार गाड़ियों को लॉन्च करती है। महिंद्रा की ओर से एसयूवी 300 में 6 एयरबैग मिलता है। एसयूवी के डब्ल्यू8 ऑप्शनल पैक वेरिएंट में ये मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।