Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Care Tips: कार-वॉश के समय इन 11 हिस्सों में न जाने दें पानी, लाखों की गाड़ी हो जाएगी खराब

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 03:00 PM (IST)

    Car Care Tips वर्तमान में आने वाली गाड़ियां काफी मॉडर्न और प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है। अगर इनमें गलती से भी पानी चला जाए तो वह खराब हो सकती है जिन्हें ठीक करवाने में आपको काफी पैसा खर्चा करना पड़ सकता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि कार की धुलाई के दौरान आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    Hero Image
    कार वॉश के समय न करें ये गलतियां।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल के समय में कार कई बेहतरीन और प्रीमियम फीचर्स के साथ ही है। इन वजहों वर्तमान में कारों की कीमत काफी ज्यादा हो गई है, जिसकी वजह से कार का अच्छे सा ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। वहीं, सबसे ज्यादा ध्यान कार को धुलते समय रखना चाहिए। बहुत से लोग कार को गलत तरीके से धुलते हैं, जिसकी वजह से कार के फेब्रिकेशन और अन्य हिस्सों में पानी चला जाता है। इस वजह से कार खराब हो सकती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि कार धुलते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कार के किन हिस्सों में पानी नहीं जाने देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स और वायरिंग

    कार में कई तरह के इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स और वायरिंग होती है। अगर कार के इन हिस्सों में पानी चला जाए तो शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इस वजह से कार की इलेक्ट्रिकल सिस्टम खराब हो सकता है, उन्हें ठीक करवाने में आपको भारी भरकम खर्च करना पड़ सकता है। इसलिए आपको कार धोने के समय इलेक्ट्रिकल पार्ट्स के आसपास पानी डालने से बचना चाहिए।

    2. एयर इनटेक सिस्टम

    कार के एयर इनटेक में अगर पानी चला जाए तो इंजन के खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। अगर इंजन में गलती से पानी चला जाए तो वह हाइड्रोलॉक हो सकता है, इस वजह से इंजन पूरी तरह से काम करना बंद कर सकता है। ऐसे में इंजन को ठीक करवाने में आपका ज्यादा पैसा खर्च हो सकता है। वहीं, कई बार तो इंजन तक को बदलवाना पड़ जाता है।

    3. फ्यूल कैप और फ्यूल फिलर

    कार धुलते समय अगर गलती से फ्यूल टैंक के ढक्कन और फ्यूल फिलर के आसपास पानी चला जाए तो वह फ्यूल में पानी मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो इंजन के परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है और फ्यूल सिस्टम में समस्याएं भी हो सकती है। इसलिए कार धुलने से पहले फ्यूल कैप को हमेशा सही से बंद कर दें।

    4. सेंसर और कैमरे

    हाल के समय में आने वाली गाड़ियां काफी मॉडर्न है, जिसमें कई सेंसर और कैमरे होते हैं। इसमें ABS सेंसर, पार्किंग सेंसर और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। कार की धुलाई के दौरान अगर इन हिस्सों में पानी चला जाए तो यह काम करना बंद कर सकते हैं और इनको ठीक करवाने में आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है।

    5. सस्पेंशन और ब्रेक कंपोनेंट्स

    कार के सस्पेंशन और ब्रेक सिस्टम को आपको पानी से बचाकर रखना चाहिए। इनपर पानी पड़ने से जंग लगने की समस्या उत्पन्न हो सकती है, जिसकी वजह से कार के ब्रेक और सस्पेंशन सही से काम नहीं कर सकते हैं। इसलिए इन हिस्सों को सूखा रखना चाहिए।

    6. इंटीरियर

    कार के अंदन पानी जाने से फर्श, सीट्स और डैशबोर्ड में खराबी आ सकती है। पानी की वजह से फंगस और बदबू की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में कार की सफाई करना महंगा हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- Delhi NCR में GRAP के कारण न हों परेशान, इस तरह रखें गाड़ी का ध्‍यान, नहीं होगा ज्‍यादा प्रदूषण

    comedy show banner
    comedy show banner