Car Loan Tips: खरीदने जा रहे हैं पहली कार? पहले जान लीजिए 20/4/10 का नियम, बड़े नुकसान से बच जाएंगे आप
First Car Buying Tips हम यहां पर आपको नई कार खरीदने के ऐसे नियम के बारे में बता रहे हैं जिसे फॉलो करते हुए कार खरीदने पर आपको आगे चलकर EMI से लेकर अपनी चीजों को खर्चों को लेकर किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ सकता है। वहीं इस नियम को फॉलो करने पर आपको सही कार लोन लेने में मदद मिलेगी।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान के समय में कार लोग विलासिता के लिए नहीं, बल्कि अपनी जरूरत के लिए खरीद रहे हैं। वहीं, हाल के समय पर बैंक या फाइनेंस कंपनियों के जरिए लोन लेकर कार खरीदना भी आसान हो गया है। हम यहां पर आपको कार खरीदने का एक ऐसे नियम के बारे में बता रहे हैं, जिसे फॉलो करने पर आपको कार सस्ती ही नहीं, बल्कि आपको आगे चलकर लोन और EMI से संबंधित किसी तरह का समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ सकता है। आइए जानते है उस नियम के बारे में।
क्या है 20/4/10 का नियम?
कार खरीदने को लेकर एक नियम काफी पॉपुलर है, वो है 20/4/10। इन नियम के तहत सही कार लोन (Car Loan Tips) लेने में काफी मदद मिलती है। इस नियम के तहत आपको यह भी पता चलता है कि आपको कितनी कीमत की कार, लोन कितनी अवधि के लिए लेना चाहिए और कुल ट्रांसपोर्टेशन लागत क्या होनी चाहिए। यह आपकी आर्थिक स्थिति के हिसाब से आपको बताता है कि आपको कितना कार लोन लेना सही रहेगा। इन नियम (Car Loan Rules) के मुताबिक, आप कार लोन तब अफोर्ड कर सकते हैं, जब आप इसके तीनों नियमों का सही से पालन करते है या फिर पूरा करते हैं।
- 20/4/10 नियम में सबसे पहले दिखने वाले 20 का मतलब होता है कि जब आप कार खरीदने जा रहे हैं तो आपको उस कार के लिए कम से कम 20 फीसदी या इससे ज्यादा का डाउन पेमेंट करना चाहिए। अगर आप इस नियम को पूरा करते हैं तो इस नियम के पहला स्टेप को अपनी जरूरत के हिसाब से पूरा करते हैं।
- 20/4/10 नियम में जो नंबर 4 दिख रहा है उसका मतलब होता है कि लोन की अवधि। इस नियम के मुताबिक आपको 4 साल या इससे कम अवधि के लिए लोन लेना चाहिए, यानी अधिकतम 4 साल के लिए लोन लेना चाहिए। ऐसा करने पर आपको उस कार पर कम इंट्रेस्ट रेट देना पड़ेगा, क्योंकि जितनी ज्यादा अवधि का आप लोन लेते हैं उतना ही ज्यादा आपको उस लोन पर इंट्रेस्ट रेट देना पड़ेगा।
- 20/4/10 नियम में 10 यह बताता है कि आपकी कुल ट्रांसपोर्टेशन लागत (कार की EMI सहित) आपके महीने की सैलरी के 10 फीसदी से कम होनी चाहिए। इसमें कार की EMI के साथ ही फ्यूल और मेंटेनेंस कार का भी खर्च शामिल होता है। इस नियम के मुताबिक आपको उसी कार को खरीदना चाहिए, जिसे लेने पर आप इन तीनों नियमों और जरूरतों को पूरा कर रहे हों।
इन बातों का भी रखें ध्यान
अगर आप एक नई कार खरीदने (First Car Buying Tips) जा रहे हैं तो आपको जितना ज्यादा हो सके उसके लिए डाउन पेमेंट करने की कोशिश करें। इससे आपको कार लोन कम लेना पड़ेगा। वहीं, आप एक नई कार की जगह पर पुरानी कार लेने के बारे में भी विचार कर सकते हैं, जो आपको नई के मुकाबले आधी कीमत में मिल सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।