Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Cars Extended Warranty: नई कार खरीदते समय एक्सटेंडेड वारंटी लेना कितना जरूरी? जानिए इसके नफा-नुकसान

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Fri, 04 Aug 2023 02:54 PM (IST)

    Cars Extended Warranty Benefits एक्सटेंडेड वारंटी खरीदना काफी हद तक आपके विवेक पर निर्भर करता है। यदि आप कार को उसकी एक्सटेंडेड वारंटी सीमा के भीतर उपयोग करने और फिर उसे बेचने की योजना बनाते हैं तो इसे न खरीदने में ही भलाई है। अगर आपको एक्सटेंडेड वारंटी लेनी ही है तो कार खरीदते समय ही इसे भी खरीदने लें क्योंकि उस समय आपको आसानी से बेहतर डील मिल जाएगी।

    Hero Image
    Extended Warranty Benefits for Cars see all details

     नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Cars Extended Warranty Benefits नई कार खरीदते समय हम कई फैक्टर्स का ध्यान रखते हैं। इसमें कार की वारंटी से लेकर सेफ्टी फीचर्स जैसी चीजें शामिल होती हैं। नई कार सेल करते समय कंपनियां उस पर एक्सटेंडेड वारंटी भी ऑफर करती हैं, इसके लिए ग्राहकों को अलग से पैसा देना पड़ता है। अपने इस लेख में हम जानेंगे कि नई कार से साथ एक्सटेंडेड वारंटी लेना कितना जरूरी है और ये आपके लिए कितनी सही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सटेंडेड वारंटी की किसे जरूरत?

    एक्सटेंडेड वारंटी खरीदना काफी हद तक आपके विवेक पर निर्भर करता है। यदि आप कार को उसकी एक्सटेंडेड वारंटी सीमा के भीतर उपयोग करने और फिर उसे बेचने की योजना बनाते हैं, तो इसे न खरीदने में ही भलाई है। वहीं, अगर आप एक्सटेंडेड वारंटी खरीद भी लेते हैं, तो कार बेचने की स्थिति में भी ये आपको मदद करेगा और एक्सटेंडेड वारंटी इसकी रिसेल वैल्यू बढ़ाएगी।

    एक्सटेंडेड वारंटी कैसे खरीदें?

    कार निर्माता या डीलर्स के माध्यम से आप एक्सटेंडेड वारंटी खरीद सकते हैं। वहीं, इसके अलावा आप थर्ड पार्टी ऑफर्स भी देख सकते हैं,क्योंकि वे कम दाम में आपको अच्छे ऑफर्स दे सकते हैं। अगर आपको एक्सटेंडेड वारंटी लेनी ही है, तो कार खरीदते समय ही इसे भी खरीदने लें, क्योंकि उस समय आपको आसानी से बेहतर डील मिल जाएगी। इसके अलावा, जब आप एक्सटेंडेड वारंटी खरीदते हैं तो कवरेज योजना को बारीकी से जरूर देखें।

    एक्सटेंडेड वारंटी में क्या शामिल है?

    वाहन निर्माता आमतौर पर ऐसी योजनाएं पेश करते हैं, जो इंजन और बिजली की क्षति को कवर करती हैं लेकिन सामान्य टूट-फूट वाले हिस्सों को नहीं। साथ ही, इसमें लेबर कॉस्ट भी शामिल है। इसलिए अगर आपकी कार में कोई बड़ी खराबी हो जाती है, तो इसे फ्री में ठीक कराया जा सकेगा। जानकारों का कहना है कि थर्ड पार्टी से बेहतर है कि आप वाहन निर्माता से ही एक्सटेंडेड वारंटी खरीद लें।

    एक्सटेंडेड वारंटी में क्या नहीं कवर होता है?

    कार के ब्रेक पैड, क्लच, सस्पेंशन और यहां तक कि कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे रोजमर्रा के टूट-फूट वाले हिस्सों को कुछ निर्माताओं द्वारा कवर नहीं किया जाता है। पेंट की समस्या, जंग और पुराने होने के कारण खराब होने वाले किसी भी अन्य हिस्से को भी कवर नहीं किया जाएगा।

    स्वीकृत सर्विस सेंटर के बाहर कार की सर्विसिंग, आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज जोड़ना और इलेक्ट्रिकल्स को संशोधित करना, पेंट खरोंच और क्षति, आकस्मिक क्षति, बाढ़ या भूकंप जैसी प्राकृतिक घटना में हुई क्षति एक्सटेंडेड वारंटी के दायरे में नहीं आती है।