Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार के AC से नहीं मिल रही कूल-कूल हवा? तुरंत बदलें ये एक चीज, मिलने लगेगी कूलिंग

    Updated: Thu, 01 May 2025 10:00 AM (IST)

    Summer Car Cooling Tips बहुत बार ऐसा देखने के लिए मिलता है कि कार का एसी उस तरह से कूलिंग नहीं कर रहा है जिस तरह से उसे करना चाहिए। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको ऐसा होने के पीछे का कारण बता रहे हैं और साथ ही बता रहे हैं कि आप कार के एसी की कूलिंग को किस तरह से ठीक कर सकते हैं?

    Hero Image
    कार का AC सही से काम नहीं करने पर क्या करें?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी का मौसम शुरू होने के कुछ दिनों के बाद लोगों को इस बात की शिकायत रहती है कि उनकी कार का AC सही से काम नहीं कर रहा है। जिसकी सीधा मतलब है कि उनके कार का एसी सही से कूलिंग नहीं कर रहा है। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिरकार ऐसा क्यों होता है? हम यहां पर आपको कार की एसी से ठंडी हवा नहीं मिलने के पीछे का कारण बता रहे हैं, इसके साथ ही बता रहे हैं कि आप कार की एसी की कूलिंग को किस तरह से सही कर सकते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार का AC से ठंडा हवा नहीं मिलने का कारण

    जिस तरह से आप एयर कंडीशनर की सर्विस के दौरान उसमें लगे हुए फिल्टर की सफाई की जाती है, उसी तरह के कार के एसी में लगे फिल्टर को भी क्लीन करना चाहिए। दरअसल, इसमें धूल-मिट्टी जमा हो जाती है, अगर इसे समय पर क्लीन नहीं किया जाए और यह गंदा रहे, तो उसकी वजह से एसी से ठंडी हवा नहीं निकल पाती है और आपकी गर्मी का अहसास होता है।

    एयर फिल्टर को करवाएं क्लीन

    अगर आपको कार के एसी फिल्टर को खुद से क्लीन करना नहीं आता है, तो आप अपनी कार को नजदीकी कार मैकेनिक के पास गाड़ी लेकर जाएं और उससे फिल्टर क्लीन करवाएं। अगर आपके कार में लगा हुआ एयर फिल्टर क्लीन करने की स्थिति में होगा, मैकेनिक उसे क्लीन कर देगा। वहीं, अगर वह काफी ज्यादा गंदा और खराब हो गया है, तो आपको नया एयर फिल्टर लगवाना चाहिए। इससे आपको कार में एसी कूल-कूल हवा देगा, जिससे आपको सफर काफी आरामदायक होगा।

    कहां पर लगा होता है एसी फिल्टर?

    आमतौर पर कार में एसी फिल्टर को गल्व बॉक्स के पिछले हिस्से में लगा हुआ होता है, जिसे आप आसानी से घर पर निकाल सकते हैं और उसे क्लीन करके फिर से लगा सकते हैं। अगर आपको यह का नहीं आता है, तो रिस्क न लें और मैकेनिक की मदद से ही एसी फिल्चर को क्लीन करवाएं।

    एसी फिल्टर की कितनी होती है कीमत?

    किसी भी कार में लगा हुआ एसी फिल्टर की कीमत अलग-अलग मॉडल के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। इसकी कीमत 200 रुपये से शुरू होकर 1000 रुपये के ऊपर तक जाती है। यह कीमत गाड़ी की मॉडल पर लगती है। वहीं, लग्जरी कारों में लगने वाले एसी फिल्टर की कीमत एक हजार रुपये से ज्यादा हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- गर्मी के मौसम में कार को रखना है ठंडा, इन बातों का रखें ध्‍यान, नहीं होंगे परेशान