मैनुअल गियरबॉक्स वाली कार चलाते समय भूल कर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान
स्टॉप सिग्नल पर कार को गियर में न रखें। अगर इंजन बंद नहीं करना चाहते हैं तो कार को नयूट्रोल मोड पर रख दें ये एक अच्छा ऑप्शन है।जब भी आप मैन्युअल गियर वाली कार चलाते हैं तो अधिकतर लोग अपना एक हाथ स्टीयरिंग व्हील पर रखते हैं दूसरा गियर लीवर पर रखते हैं। हाथ को लगातार से गियर लीवर पर रखना ठीक नहीं होता है।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। आजकल ऑटोमैटिक कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। लेकिन अभी भी कुछ लोग मैनुअल गियरबॉक्स वाली कार को चलाते हैं, हालांकि मैनुअल गियरबॉक्स वाली कार चलाते समय लोग कई गलतियां करते हैं। ये गलतियां दिखने में छोटी होती है लेकिन कार और ड्राइवर दोनों को ये काफी नुकसान पहुंचाता है। इसलिए आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बता रहे हैं जो आपको कभी कार ड्राइव करते समय नहीं करनी चाहिए।
गियर पर हाथ रखना
जब भी आप मैन्युअल गियर वाली कार चलाते हैं तो अधिकतर लोग अपना एक हाथ स्टीयरिंग व्हील पर रखते हैं दूसरा गियर लीवर पर रखते हैं। हाथ को लगातार से गियर लीवर पर रखना ठीक नहीं होता है। दरअसल , गियर लीवर को पकड़ते ही कार गियर बदलने के लिए तैयार हो जाती है। ऐसे में लगातार हाथ रखे रहने से कार का ट्रांसमिशन लगातार इसी मोड में तैयार रहता है कि आप कब गियर बदलने वाले हैं।
क्लच पेडल पर पांव रखे रहना
कार चलाते समय कई लोग क्लच पेडल पर पांव रखते हैं। ऐसा करने से ईंधन की खपत बढ़ जाती है। इसके अलावा ऐसा करने से ट्रांसमिशन को नुकसान होने का खतरा बना रहता है। अगर आपको अचानक ब्रेक लगाने की जरुरत होती है, तो जल्द -जल्द में ब्रेक की जगह क्लच पेडल को दबा देते हैं।
स्टॉप सिग्नल पर गियर में न रखें कार
स्टॉप सिग्नल पर कार को गियर में न रखें। अगर इंजन बंद नहीं करना चाहते हैं तो, कार को नयूट्रोल मोड पर रख दें ये एक अच्छा ऑप्शन है। स्टॉप सिग्नस पर कार के गियर में बनाए रखने से यह संभावना रहती है कि गलती से भी क्लच छूट गया तो कार चल पड़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।