Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई कार सालों तक रहेगी टिप-टॉप, इन 5 टिप्स को करें फॉलो

    Updated: Thu, 31 Oct 2024 02:16 PM (IST)

    घर में नई कार आने के साथ ही कई जिम्मेदारियां भी आ जाती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको नई कार लेने के बाद उसकी देखरेख करने के टिप्स के बारे में बता रहे हैं। आप इन टिप्स को फॉलो करके अपनी नई कार को सालों साल तक एकदम नया जैसा रख सकते हैं। साथ ही आपकी कार की परफॉर्मेंस भी बेहतर रहेगी।

    Hero Image
    नई कार को मेंटेन रखने की टिप्स।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जब लोग नई कार खरीदते हैं तो उसका काफी बेहतर तरीके से ख्याल रखते हैं। नई कार की चमक एकदम अलग होती है। ऐसे में अगर आप नई कार लेने के बाद बहुत से लोग ऐसी गलतियां करते हैं कि आपकी कार की लाइफ कम हो जाती है। बहुत से लोग अपनी नई कार को बेहतर दिखाने के लिए कई महंगे तरीके अपनाते हैं। अगर आप उन महंगे तरीकों से बचना चाहते हैं हमारे जरिए बताए गए टिप्स को अपना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. नियमित करें कार की सफाई

    अक्सर देखा गया है कि लोग नई कार लेने के बाद उसकी सही से ख्याल नहीं रखते हैं। जिसकी वजह से नई कार कुछ महीनों के अंदर ही पुरानी दिखने लगती है। अगर आप अपनी नई कार को हमेशा चमचमाती हुई देखना चाहते हैं तो उसे नियमित समय पर धोना चाहिए। अगर आप अपनी नई कार को हफ्ते में एक दिन सही तरीके से पानी से साफ करेंगे तो इससे कार पेंट, कलर और चमक बरकार रहती है। इसे धोने के लिए आप किसी स्पंज का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर उसे किसी सूखे कपड़े से साफ कर सकते हैं।

    2. कार पर करें वैक्स का इस्तेमाल

    जब आप अपनी कार को धोने जा रहे हैं तो उसे धूप में न धूले। उसे कोशिश करें कि किसी छाव में धूले। दरअसल, धूप में कार को धुलने पर साबुन जम सकता है, जिसकी वजह से उस पर सफेद धब्बे पड़ सकते हैं। इसके अलावा तेज धूप में कार साफ करने से उसका पेंट भी हल्का पड़ सकता है। ऐसी समस्या से बचने के लिए और नई कार की चमक को बरकरार रखने के लिए वैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप कार पर आए स्क्रैच को भी हटा सकते हैं।

    3. लेमिनेशन का करें इस्तेमाल

    अगर आप चाहते हैं कि आपकी नई कार कई वर्षों तक अच्छे ढक से काम करें और चमक बरकरार रहें। इसके लिए आप नई कार पर लेमिनेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। नई कार पर लेमिनेशन लगाने से उसकी लाइफ बढ़ जाती है। इसके साथ ही उस पर स्क्रैच आने की संभावना भी कम हो जाती है।

    4. वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल

    बहुत से लोग अपनी नई कार को किसी गैराज या सुरक्षित स्थान पर पार्क करते हैं। वहीं, बहुत से लोग होते हैं जिनके पास कार पार्क करने की सही जगह नहीं होती है। ऐसे में आप अपनी कार को सुरक्षित रखने के लिए वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी कार बारिश के मौसम में सेफ रहने के साथ ही तेज धूम में भी सुरक्षित रहती है।

    5. तेज न चलाएं कार

    कई बार देखने के लिए मिलता है कि जो लोग नई कार खरीदते है, उसका फ्लेक्स मारने के लिए काफी तेज स्पीड में चलाते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए, क्योंकि तेज स्पीड में कार चलाने के दौरान अगर आपका कंट्रोल छूट जाए तो आपका एक्सीडेंट हो सकता है। जिसकी वजह से आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। 

    यह भी पढ़ें- नई कार खरीदने के बाद रखें चार बातों का ध्‍यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

    comedy show banner
    comedy show banner