Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Care Tips: कार के शीशे पर जम जाती है भाप, मिनटों में दूर करने का ये है तरीका

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 02:00 PM (IST)

    ठंड अभी तक पूरी तरह से आई नहीं है लेकिन उससे संबंधित परेशानियां अभी से आने लगी है। इसमें सबसे ज्यादा कार के विंडशील्ड पर भाप जमने की है। जिसकी वजह से ड्राइविंग करने में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इस समस्या से निजात पाने का तरीका बता रहे हैं।

    Hero Image
    Car Care Tips: कार के विंडशील्ड से भाप हटाने का तरीका।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वैसे तो अभी तक ठंड ने पूरी तरह से एंट्री नहीं मारी है, लेकिन इसके आने से पहले से ही परेशानियां ने आना शुरू कर दिया है। सर्दियां आने से पहले से लोगों की कार के शीशे और एसी बंद करने बाद विंडशील्ड पर भाप बनने लगी है। इस दौरान शीशे खोले या एसी चलाए तो ठंड लगने लग जाती है। जिसकी वजह से कार ड्राइव करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इस परेशानी का निदान लेकर आए हैं। जिसे अपनाने के बाद आपको विंडशील्ड पर भाप जमने की समस्या नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होती है भाप जमने की वजह?

    ठंड के मौसम में कार के विंडशील्ड से लेकर साइड के शीशे तक पर भाप जम जाती है। इसके होने की वजह कार के अंदर और बाहर का टेंपरेचर अलग-अलग होना होता है। कार के अंदर का टेंपरेचर ज्यादातर गर्म होता है, लेकिन बाहर का टेंपरेचर कार की तुलना में ठंडा होता है। इस अंतर की वजह से कार के केबिन के अंदर ह्यूमिडिटी लेवल बढ़ जाता है। इस वजह से कार की विंडशील्ड पर भाप जमने लगती है। भाप की वजह से शीशा ठंडा हो जाता है और उसपर जमी हुई भाप, पानी की बूंदे बनने लग जाती है।

    भाप का क्या पड़ता है असर?

    कार की विंडशील्ड पर भाप जमने की वजह से सड़क पर गाड़ी को चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। भाप जब पानी की बूंद में बदलता है तो यह ड्राइविंग के लिए बड़ा खतरा बन जाती है। साथ ही विजिबिलिटी पर असर भी असर पड़ता है। जिसकी वजह से लोग हादसे का शिकार भी हो सकते हैं।

    डिफॉगिंग बटन का करें यूज

    • कार की विंडशील्ड पर भाप जमने की वजह से विजिबिलिटी पर असर पड़ता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए कार में डिफॉगिंग बटन दिया जाता है। अगर यह आपको नहीं मिल रहा है तो आप कार के मैनुअल को चेक कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करते ही कुछ सेकेंड में ही आपके शीशे से भाप गायब हो जाएगी और आपका शीशा चमक जाएगा।
    • इसके साथ ही आप मार्केट में मिलने वाले डिफॉगर स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आपकी कार के एसी को सबसे कम टेंपरेचर पर चला सकते हैं। इसके अलावा आप हमेशा कार के मिरर को थोड़ा खोल भी सकते हैं। जिसकी वजह से अंदर और बाहर का टेंपरेचर बैलेंस रहेगा।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में पहाड़ों पर कार चलाकर है जाना तो न करें यह लापरवाही, गाड़ी में आ जाएगी खराबी