Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 लाख रुपये Down Payment कर Maruti Ertiga का बेस वेरिएंट लाएं घर, हर महीने इतनी देनी होगी EMI

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 10:00 AM (IST)

    Car Finance Plan भारतीय बाजार में Maruti Suzuki MPV सेगमेंट में Ertiga को ऑफर करती है। अगर आप भी इस गाड़ी के बेस वेरिएंट Maruti Suzuki Ertiga Lxi (O) (Petrol) को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए दो लाख रुपये की Down Payment देने के बाद कितने रुपये महीने की EMI देनी (Maruti Ertiga Down Payment and EMI) होगी।

    Hero Image
    Maruti Suzuki Ertiga को लोन पर लेने की पूरी जानकारी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में MPV सेगमेंट में कई ऑटोमेकर अपने कई मॉडल को ऑफर करते हैं। इस सेगमेंट में Maruti Suzuki भी अपनी कई कारों को ऑफर करती है। अगर आपके Maruti Suzuki Ertiga के बेस वेरिएंट Lxi (O) (Petrol) को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि इसे खरीदने के लिए अगर आप दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको हर महीने कितनी किस्त यानी EMI देनी पड़ेगी। आइए जानते हैं Maruti Suzuki Ertiga खरीदने की फाइनेंस या लोन पर लेने की पूरी जानकारी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Ertiga Lxi (O) (Petrol)

    Price

    मारुति सुजुकी अर्टिगा Lxi (O) की एक्स-शोरूम कीमत 8 84 000 रुपये है। इसकी ऑन-रोड कीमत (61,880 रुपये RTO और 45,288 रुपये इंश्योरेंस) 9,91,168 रुपये पहुंच जाती है।

    एक लाख Down Payment के बाद कितनी EMI

    अगर आप Maruti Suzuki Ertiga Lxi (O) को खरीदने के लिए 2 लाख रुपये का डाउन पेमेंट कर रहे है, तो आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी से 7,91,168 रुपये का लोन लेना पड़ेगा। अगर आपको यह लोन साल साल के लिए नौ फीसद की ब्याज दर पर मिलताहै, तो आपको हर महीने 12,729 रुपये किस्त यानी EMI के रूप में देना पड़ेगा।

    कितनी महंगी पड़ेगी कार

    अगर आपको Maruti Suzuki Ertiga के लिए यह लोन 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर सात साल के लिए मिलता है तो आपको कुल 2,78,082 रुपये का ब्याज दर के रूप में देना पड़ेगा। जिसके बाद Maruti Suzuki Ertiga Lxi (O) कुल ( इंटरेस्ट रेट और डाउन पेमेंट मिलाकर) 12,69,250 रुपये में पड़ेगी।

    Maruti Suzuki Ertiga के फीचर्स

    • कीमत: 8.69 लाख रुपये से लेकर 13.03 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)।
    • वेरिएंट: LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ वेरिएंट के साथ CNG किट के रूप में VXi और ZXi ट्रिम्स ऑफर करती है।
    • कलर ऑप्शन: पर्ल मेटैलिक ऑबर्न रेड, मेटालिक मैग्मा ग्रे, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, डिग्निटी ब्राउन, पर्ल मेटालिक ऑक्सफोर्ड ब्लू और स्प्लेंडिड सिल्वर।
    • इंजन: इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 103 PS की पावर और 137 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यहीं इंजन CNG किट के साथ 88 PS की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
    • माइलेज: इसका पेट्रोल MT वाला इंजन 20.51 किमी/लीटर, पेट्रोल AT 20.3 किमी/लीटर और CNG MT 26.11 किमी/किग्रा का माइलेज देता है।
    • फीचर्स: इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स (केवल AT), क्रूज कंट्रोल, ऑटो AC और दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए रूफ-माउंटेड AC वेंट, पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, आर्कमिस ट्यून्ड 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और ऑटोमैटिक हेडलाइट्स दी जाती है।
    • सेफ्टी फीचर्स: इसमें एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- 1 लाख की Down Payment में कितने की पड़ेगी Maruti Aulto K10, इतनी देनी होगी हर महीने EMI