घर बैठे ऑनलाइन बुक करें अपनी कार बस फॉलो करें ये स्टेप्स
कई कंपनियों को ब्रिकी का थोड़ा हिस्सा उनकी ऑनलाइन शोरुम से मिलता है। चलिए जानते हैं आप कैसे घर बैठे बुक कर सकते हैं अपनी कार ।कार की बुकिंग करने के बाद आपको अनुमानित डिलीवरी डेट की जानकारी दे दी जाएगी। आमतौर पर ऑनलाइन बुक की गई कारें आपके घर तक पहुंचाई जाती हैं। हालांकि आप शोरूम से भी डिलीवरी लेने का ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। आज के समय में नई कार खरीदने के लिए शोरूम में जाकर उसे देखने का चलन अब धीरे -धीरे घटता नजर आ रहा है। अब धीरे -धीरे ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी कारों के लिए बुकिंग स्वीकार कर रही हैं। कई कंपनियों को ब्रिकी का थोड़ा हिस्सा उनकी ऑनलाइन शोरुम से मिलता है। चलिए जानते हैं आप कैसे घर बैठे बुक कर सकते हैं अपनी कार ।
सही मॉडल और वेरिएंट का चुनाव करें
आज के समय में अधिकतर वाहन निर्माता कंपनी अपनी वेबसाइट के माध्यम से भी अपनी कारों की ब्रिकी कर रहे हैं। आप आसानी से किसी भी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंदीदा कार सेलेक्ट कर सकते हैं। साथ ही यहां से आप उस कार के फीचर्स और अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें,वाहन निर्माता कंपनी इन कारों पर वर्चुअल डेमो भी देता है।
नजदीकी डीलरशिप का चुनाव करें
जब आप मॉडल और वेरिएंट को सलेक्ट कर लेगें तो आपको नजदीकी शोरूम को सेलेक्ट करना पड़ेगा जहां से आप कार की डिलीवरी लेंगे। टाटा , महिंद्रा और मारुति जैसी कंपनियों के डीलरशिप आपके शहर में भी उपलब्ध होंगे और सुविधा के अनुसार आप इसे सलेक्ट कर सकते हैं।
ऐसे करें कार की बुकिंग
डीलरशिप को सेलेक्ट करने के बाद आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा, जिसमें आपको अपनी डिटेल्स भरनी पड़ेगी। फॉर्म भरने के बाद आपको अपना कार के लिए तय किया गया बुकिंग राशि का ऑनलाइन भुगतान करना पडेगा। वहीं आप लोन के माध्यम से अपनी कार खरीद सकते हैं।
शोरूम से लें डिलीवरी
कार की बुकिंग करने के बाद आपको अनुमानित डिलीवरी डेट की जानकारी दे दी जाएगी। आमतौर पर ऑनलाइन बुक की गई कारें आपके घर तक पहुंचाई जाती हैं। हालांकि, आप शोरूम से भी डिलीवरी लेने का ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
डिजिटल शोरूम की सुविधा भी है उपलब्ध
आज के समय में ग्राहकों के लिए डिजिटल कैटलॉग मिलता है। इसमें ग्राहक कंपनी की कोई भी कार सेलेक्ट कर उसे 360 डिग्री तक देख सकते हैं। इसमें 3D कंफीग्रेटर जोन मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।