Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bike Care: ठंड में किक मारने पर भी स्टार्ट नहीं हो रही बाइक, तब यूज करें 5 टिप्स

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 10:00 AM (IST)

    Cold Weather Bike Maintenance ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। इस समय सुबह बाइक को स्टार्ट करने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बहुत से लोगों का तो किक मारते-मारते पसीना तक निकल जाता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको सर्दियों में बाइक को जल्दी स्टार्ट करने के पांच तरीकों के बारे में बता रहे हैं। जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

    Hero Image
    ठंड में बाइक स्टार्ट करने के टिप्स।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड का असर दिखने लगा है। ठंड आते ही इसका असर गाड़ियों पर भी दिखने लग जाता है। इस दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत उसे स्टार्ट करने में आती है। रात भर बाइक खड़ी रहने पर जब उसे सुबह स्टार्ट करने जाते हैं तो लोग किक मारते-मारते थक जाते हैं, लेकिन बाइक जल्दी स्टार्ट नहीं होती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि जब सर्दियों में आपकी बाइक किक मारने पर भी स्टार्ट न हो तो फिर आप उसे किस तरह से स्टार्ट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. चोक का इस्तेमाल करें

    सर्दियों में बाइक स्टार्ट करते समय चोक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से फ्यूल और एयर का मिक्सचर इंजन में बढ़ जाता है, जिससे बाइक आसानी से स्टार्ट हो जाती है।

    2. बिना इग्निशन के किक करें

    जब बाइक को आप सुबह स्टार्ट कर रहे हो तो शुरुआत में किक मारने से पहले 2-3 बार धीरे-धीरे किक लगाएं। इससे इंजन में तेल सर्कुलेट हो जाता है, जो उसे आसानी से स्टार्ट करने में मदद करता है। इसके बाद बाइक आसानी से स्टार्ट हो जाती है।

    3. किक मारते वक्त दें एक्सेलरेटर

    जब आप सुबह बाइक को स्टार्ट कर रहे हो तो किक मारने के दौरान थोड़ा-थोड़ा एक्सेलरेटर जरूर दें। जिससे एयर मिक्स सही मात्रा में इंजन तक पहुंच सकें। ऐसा करने से बाइक जल्दी स्टार्ट होगी। अगर आपकी बाइक के स्टार्ट होने में दिक्कत आ रही हो तो आप इस ट्रिक को ट्राई कर सकते हैं।

    4. सिलेंडर को गर्म करने की करें कोशिश

    बाइक स्टार्ट करने से पहले इंजन के पास को हिस्सो को आप अपने हाथों से हल्का गर्म कर सकते हैं। ऐसा करने से इंजन के पुर्जों का तापमान थोड़ा बढ़ेगा और आपकी बाइक स्टार्ट करने में आसानी होती है।

    5. बैटरी चेक करें

    सर्दियों में बैटरी की चार्जिंग जल्दी कम हो जाती है। अगर आपकी बैटरी कमजोर है, तो उसे चार्ज या बदलने में विचार कर सकते हैं। जिन बाइक में सेल्फ-स्टार्ट का फीचर्स होता है उनमें यह देखने के लिए ज्यादा मिलता है।

    यह भी पढ़ें- बाइक से निकल रहा है सफेद धुआं तो हो सकते हैं ये कारण, न करें लापरवाही नहीं तो होगा बड़ा नुकसान