Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bikes Under Rs 5 Lakh: 5 लाख रुपये से कम कीमत में आती हैं ये पावरफुल बाइक, देखिए पूरी लिस्ट

    Updated: Sun, 23 Jun 2024 07:00 PM (IST)

    Powerful Bikes Under Five Lakh Rupee पावरफुल बाइक की जब बात की जाती है तो अक्सर लोग BMW और हायाबुसा जैसी कंपनी की बात करते हैं। लेकिन हम यहां पर ऐसी 5 बाइक्स को लेकर आए हैं जो पावरफुल होने के साथ ही 5 लाख रुपए के बजट में भी आती है। आइए जानते हैं इन बाइक्स के बारे में.

    Hero Image
    5 लाख में आने वाली पांच पावरफुल बाइक

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हम यहां पर आपके लिए 5 लाख रुपये तक की कीमत में आने वाली बाइक की लिस्ट लेकर आए हैं। यह बाइक पावरफुल होने के साथ ही काफी स्टाइलिस भी है। हमारी लिस्ट में शामिल बाइक्स सभी बाइक 40hp से ज्यादा पावर देती हैं। अगर आप एक पावरफुल बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इन बाइक्स पर विचार कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamaha MT-03

    अगर आपको Yamaha की बाइक्स पसंद हैं तो आप इस बाइक के बारे में विचार कर सकते हैं। यह बाइक 321cc ट्विन-सिलेंडर ट्विन इंजन के साथ आती है। यह बाइक 42 PS का पावर और 29.5 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक का माइलेज 26.31 kmpl है। Yamaha MT-03 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.60 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें- 15 लाख रुपये में आती हैं ये सुपरबाइक, लिस्ट में Suzuki से लेकर Kawasaki तक शामिल

    KTM RC 390

    हाल में यह बाइक देश की सबसे शक्तिशाली सिंगल-सिलेंडर स्पोर्टबाइक में से एक है। इसमें 373cc का इंजन लगाया गया है, जो 43.5 PS का पावर और 37 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक का माइलेज 25.89 kmpl है। भारत में KTM RC 390 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.18 लाख रुपये है। यह बाइक आरामदायक राइडिंग पोजीशन के साथ आती है।

    KTM 390 Duke

    यह बाइक 399cc मोटर के इंजन के साथ आती है, जो 46 PS का पावर और 39 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं इस बाइक का माइलेज 28.9 kmpl है। इसमें छह-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है, जो सुचारू और सटीक गियर बदलने की सुविधा देता है। इसमें स्लिपर क्लच भी है, जिससे डाउनशिफ़्टिंग भी आसानी से होती है। KTM 390 Duke की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.12 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें- Ladakh की ट्रिप इन 5 Bikes से करें प्लान, पथरीले रास्तों पर भी दौड़ेगी बिंदास

    Royal Enfield Interceptor 650

    इस बाइक में 648cc BS6 इंजन लगा हैृ, जो 47 bhp की पावर और 52 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी की तरफ से इसकी माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर बताई गई है। इसमें स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, फ़्यूल लेवल रीडआउट के लिए एक डिजिटल इनसेट और अन्य बिट्स के लिए ट्विन एनालॉग डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.03 लाख से 3.45 लाख रुपये के बीच में है।

    Aprilia RS 457

    इस बाइक में 457 cc का लिक्विड-कूल्ड ट्विन-सिलिंडर इंजन लगाया गया है। यह बाइक 46.9 bhp की पावर जनरेट करती है। इसमें डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी फ़ीचर भी है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल की तीन सेटिंग्स और राइड-बाय-वायर दिया गया है। यह बाइक 30 kmpl का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.10 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें-  1 लाख से कम कीमत में आती है ये 5 बाइक, पावर और माइलेज में जबरदस्त