Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाना है एक साथ मगर फ़ैमली है बड़ी? ये बड़े साइज की SUVs करेंगी आपकी चिंता दूर

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2022 01:04 PM (IST)

    भारत में कई ऐसे 7-सीटर कार्स हैं जो ज्यादा सदस्यों वाले परिवार के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। इसलिए आज हम ऐसे ही मॉडलों की एक लिस्ट लेकर आए हैं जिसमें इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के डिटेल्स दिए गए हैं।

    Hero Image
    ये हैं भारत में मिलने वाली बड़े साइज की SUVs

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अक्सर ऐसा होता है कि बड़ी फ़ैमली होने की वजह से लोग एक साथ अपनी गाड़ी में कहीं नहीं जा सकते हैं, जिसके कारण या तो कुछ लोगों को रुकना पड़ता है या किसी अन्य साधन से आना पड़ता है। लेकिन, अब यह चिंता नहीं रहेगी, क्योंकि भारत में कई ऐसी कंपनी है जो बड़े साइज की गाड़ियों या 7 सीटर गाड़ी का निर्माण करती है। तो चलिए देखते हैं भारत में मिलने वाली ऐसी ही बड़ी गाड़ियों की लिस्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Innova Crysta

    • 7 सीटर के रूप में आने वाली इनोवा क्रिस्टा को भारत में एक फ़ैमली SUV के रूप में जाना जाता है । यह अपनी आरामदायक राइडिंग, पावरफुल इंजन और शानदार फीचर सुविधाओं के लिए जानी जाती है।
    • इसमें पहला 2.4 लीटर डीजल इंजन है वहीं दूसरा, 2.0 लीटर वाला पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 2,694cc पावर के साथ आता है, जिसमें आपको जबरदस्त 13.68 किमी प्रति लीटर की माइलेज मिलती है।
    • इनोवा की शुरुआती कीमत 17.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) है।

    Mahindra TUV300

    • अगर आप एक बड़ी मगर एक रग्ड कॉम्पैक्ट SUV की तलाश में है तो महिंद्रा का TUV300 एक अच्छा विकल्प है। यह 8.51 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आती है जो टॉप मॉडल के लिए 10.55 लाख रुपये तक जाती हैं।
    • इसमें आपको 1,493cc का इंजन मिलता है जो 3,750rpm पर 100bhp की पावर और 240Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही TUV300 कइ माइलेज 18.49 किमी प्रति लीटर की है और ट्रांसमिशन के लिए SUV को मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

    Renault Triber

    • इस लिस्ट में तीसरा सबसे ज्यादा स्पेस वाला मॉडल रेनो का ट्राइबर है। ट्राइबर का इंजन 5-स्पीड एएमटी या 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
    • ट्राइबर अपने 1.0-लीटर के इंजन और CMF-A प्लेटफॉर्म को Kwid के साथ साझा करती है। इसे 999cc के इंजन से जोड़ा गया है जो 71bhp की पावर और 96Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
    • ट्रांसमिशन के लिए इस गाड़ी को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है और यह 20 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है। रेनो ट्राइबर की शुरुआती कीमत 4.95 लाख रूपये एक्स-शोरूम है।

    comedy show banner
    comedy show banner