Best CNG Mileage Car: ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कारें, बजट में भी बैठेंगी फिट
क्या आप भी नई सीएनजी कार खरीदने का मन बना रहे हैं या फिर भविष्य में खरीदना चाहते हैं? अगर हां तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं देश में सबसे अधिक माइलेज देने वाली सीएनजी कारों की सूची जिसे आप विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है, जिसको देखते हुए लोग विकल्प की तलाश में हैं और ईंधन के विकल्प के तौर पर इस समय सीएनजी बेस्ट ऑप्शन है, जो पेट्रोल-डीजल के कीमत की तुलना में कम है। अगर आप भी सीएनजी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें, जहां हम बताने जा रहे हैं उन सीएनजी कारों के बारे जो देश में सबसे अधिक माइलेज देती हैं।
1. Maruti Suzuki Celerio CNG
माइलेज के मामले में मारुति की गाड़ियों का कोई जवाब नहीं है, जहां मारुति सुजुकी सेलेरियो 35.60 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है। Maruti Suzuki Celerio CNG दो अलग-अलग वेरिएंट VXi और VXi (O) में आती है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 5.72 लाख और 5.78 लाख है। इसमें मारुति का 1.0 लीटर K10 C डुअल जेट इंजन लगाया गया है जोकि 57hp पावर और 82.1 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
2. Maruti Suzuki WagonR CNG
मारुति वैगनआर की गाड़ियां बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में टॉपर है। वैगनआर CNG दो अलग अलग वेरिएंट lxi और lxi (O) में आती है। जिसकी प्राइस रेंज 6.13 लाख - 6.19 लाख है। वैगनआर में 1.0 और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा होता है जबकि वैगन आर सीएनजी में 1.0 लीटर इंजन ही लगाया गया है जो कि 58 hp पावर और 78 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। माइलेज की बात करें तो Maruti Suzuki WagonR CNG 32.52 किमी/केजी की माइलेज देने में सक्षम है।
3. Maruti Suzuki Alto 800 CNG
Alto 800 CNG किफायती दाम की होने के साथ साथ माइलेज के मामले में भी बेहतरीन है। माइलेज की बात करें तो, Maruti Suzuki Alto 800 CNG 31.59 किमी/किलो की माइलेज देती है, वहीं यह गाड़ी कीमत के लिहाज से भी बेहतरीन है। इसका कम दाम 4.89 लाख - 4.95 लाख इसे खरीददारों के लिए इसे किफायती बनाता है। इसे LXI और LXI (O) दो वेरिएंट में पेश किया गया है। यह 796 सीसी तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन के माध्यम से संचालित होती है जो कि 48 hp पावर और 69 Nm तक उत्पन्न करती है, जोकि सीएनजी में 40 hp और 60 Nm तक की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।