Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Car For Long Drive : लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए बेस्ट हैं ये कारें, कीमत और माइलेज दोनों हैं शानदार

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 16 Sep 2023 04:45 PM (IST)

    Best car for long drive आज हम आपके लिए लॉन्ग ड्राइव के लिए आने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।टाटा भी इंडियन मार्केट में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इस कार में डीजल और पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। Maruti Baleno में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं।सीएनजी पर ये 34 किलोमीटर का माइलेज देती है।

    Hero Image
    Best Car For Long Drive : लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए बेस्ट हैं ये कारें

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। अगर आप वीकेंड पर अपनी कार से कही लॉन्ग ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए लॉन्ग ड्राइव के लिए आने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। इन कारों का माइलेज भी दमदार है। चलिए आपको बताते हैं इन कारों में आपको क्या कुछ खास मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Brezza

    भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। ये एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इस 5 सीटर कार से आप आराम से एक वीकेंड लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। इसमें 1.4 लीटर का हाइब्रिड इंजन मिलता है। इस कार में आपको सीएनजी ऑप्शन भी मिलता है। माइलेज के तौर पर पेट्रोल में 25 किलोमीटर और सीएनजी में ये 32 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये के बीच है।

    Tata Nexon

    टाटा भी इंडियन मार्केट में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इस कार में डीजल और पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। ये कार पेट्रोल में 20 किलोमीटर प्रति लीटर और 28 किलोमीटर तक डीजल में माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये है। टॉप मॉडल तक 14.60 लाख रुपये एक्स -शोरूम है।

    Maruti Baleno

    मारुति की ये कार लॉन्च होते ही लोगों को काफी पसंद आने लगी। इस कार में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें 1.2 लीटर का दमदार इंजन मिलता है। इसमें पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन मिलता है। पेट्रोल में ये 25 किलोमीटर का माइलेज मिलता है। सीएनजी पर ये 34 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 6.61 लाख रुपये से लेकर 9.88 लाख रुपये तक जाती है।

    Hyundai Exter

    इस कार की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट 10.10 लाख रुपये तक है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। ये सीएनजी वेरिएंट में भी आती है। ये कुल 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और सीएनजी पर ये 32 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।  

    Tata Punch

    टाटा पंच एक माइक्रो एसयूवी है। इस कार की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.52 लाख रुपये तक जाती है। ये सीएनजी में 34 लीटर का माइलेज देती है और पेट्रोल में 25 किलोमीटर का माइलेज देती है।  

    यह भी पढ़ें-

    सबसे अधिक रेंज देने के लिए जानी जाती हैं ये इलेक्ट्रिक कारें, जानें नाम और रेंज