Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस नंबर पर चलाएं कार का AC, जबरदस्त कूलिंग के साथ मिले ज्यादा माइलेज?

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 06:00 PM (IST)

    Car mileage tips with AC देशभर में कई हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी पड़ने लगी है। इससे बचने के लिए लोग अपनी कार में एसी का इस्तेमाल फुल मोड में करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कार की एसी माइलेज पर कितना असर डालती है? हम यहां पर आपको इसी सवाल का जवाब दे रहे हैं और बता रहे हैं किस मोड में एसी का इस्तेमाल करना चाहिए?

    Hero Image
    कितने पर चलाएं कार में AC कि ज्यादा मिले माइलेज।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी का मौसम आते ही कार में AC (एयर कंडीशनर) का इस्तेमाल शुरू हो जाता है। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। कई लोग तो कार के एसी को फुल पर चलाते हैं, जिससे कार के अंदर का माहौल तो कूल-कूल हो जाता है, लेकिन माइलेज उस तापमान की तरह की कम होने लगता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि गर्मी के मौसम में कार के एसी का किस नंबर पर चलाने से आपकी के अंदर का माहौल कूल रहने के साथ ही माइलेज भी अच्छी मिलेगी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. कार AC का बेसिक फंडा

    कार में मिलने वाला एसी कंप्रेसर के जरिए काम करता है, जो इंजन से पावर लेकर रेफ्रिजरेंट को सर्कुलेट करता है। जब आप कार के एसी को ऑन करते हैं, तो इंजन पर लोड बढ़ता है। चाहे आप लो-स्पीड पर हैं या फिर ट्रैफिक में हो। ऐसे में कार के एसी को सही मोड में चलाने पर आपकी कार के इंजन पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ेगा और न ही ज्यादा फ्यूल की खपत होगी।

    2. किस नंबर पर AC चलाएं?

    कार AC के नॉब पर आपको जो नंबर दिखाई देते हैं, वह फैन स्पीड को दर्शाते हैं, न कि कूलिंग लेवल को। यह ही कूलिंग कंट्रोल (temperature control) से आप कार को ठंडक का लेवल तय करते हैं। बहुत सी गाड़ियों में यह सिस्टम मैनुअल मिलता है।

    1. फैन स्पीड: इसे 2 या 3 नंबर पर रखें।  
    2. टेम्परेचर कंट्रोल: अगर डिजिटल है, तो 22°C से 24°C के बीच रखें। मैनुअल सिस्टम में मिड-लेवल या थोड़ा कम रखें।  
    3. AC मोड: कार में Recirculation mode ऑन रखें, ताकि कार के अंदर की हवा बार-बार कूल होती रहे और और कंप्रेसर पर कम लोड पड़े।

    3. कुछ जरूरी उपाय

    1. अगर आपकी कार काफी देर से खड़ी है तो आपको तुरंत एसी ऑन करने के बजाय कुछ मिनट के लिए विंडो को डाइउ कर दें। इससे गर्म हवा बाहर निकल जाती है और सिस्टम पर लोड कम पड़ता है।
    2. कभी बी एसी को फुल ब्लास्ट यानी 4 नंबर पर लंबे समय तक न चलाएं। इससे कंप्रेसर ज्यादा काम करता है और फिर आपकी कार माइलेज कम देती है।
    3. कार के एसी फिल्टर को समय-समय पर बदलें। अगर फिल्टर गंदा है, तो यह एयरफ्लो को रोकता है, जिससे सिस्टम पर दबाव बढ़ता है।
    4. अगर आपकी कार में ऑटोमेटिक एसी दिया गया है, जो AUTO मोड का चुनाव करें। यह कार के तापमान और फैन स्पीड को खुद ही बैलेंस करता है।

    यह भी पढ़ें- गर्मी के मौसम में Electric Car में न लग जाए आग, रखना चाहिए किन बातों का ध्‍यान, पढ़ें पूरी खबर