Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किफायती कीमत में लग्जरी गाड़ी खरीदने वालों के लिए बेस्ट हैं ये ऑप्शन, लिस्ट में BMW, Mercedes सहित शामिल ये नाम

    Updated: Sat, 17 Feb 2024 11:38 AM (IST)

    Best Affordable Luxury Cars अगर आप लग्जरी गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि किफायती प्राइस रेंज में कोई दमदार सी गाड़ी मिल जाए तो इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसी प्रीमियम कारों के लिए लिस्ट लेकर आए हैं जिनमें से आप किसी एक को विकल्प बना सकते हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    आइए Affordable Luxury Cars के बारे में जान लेते हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी गाड़ियों के प्रति अलग ही स्तर की दीवानगी देखी जाती है। ये आम कारों की तुलना में काफी प्रीमियम अनुभव देती हैं और इनमें फीचर्स भी काफी आधुनिक दिए जाते हैं। इस लेख में हम बेस्ट अफॉर्डेबल लग्जरी कारों (Affordable Luxury Cars) की लिस्ट लेकर आए हैं। ये ऐसे लोगों के लिए अच्छा विकल्प बन सकती हैं जो कम से कम दाम में लग्जरी कार खरीदना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes-Benz A-Class Limousine

    यह लग्जरी गाड़ी ऐसे लोगों के लिए परफेक्ट विकल्प बन सकती हैं जिनका बजट 50 लाख रुपये के आसपास है। इस गाड़ी की कीमत 42.80 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू होती है। इसमें 1332cc का इंजन मिलता है जो 161bhp की पावर और 270 एनएम का टॉर्क निकालकर दे देता है।

    Audi A4

    इस कार की कीमत 45.34 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू होती है। इसमें 1984 सीसी की क्षमता वाला इंजन मिलता है जो 320 एनएम का टॉर्क 187.74 बीएचपी की शक्ति पैदा प्रदान करता है। लग्जरी कार में 460 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है।

    Volvo S90

    Volvo S90 की कीमत 68.25 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू होती है। इसको सेफ्टी के लिहाज से 5 स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग मिली हुई है। गाड़ी में 1969 cc का इंजन दिया गया है जो 350 एनएम का पीक टॉर्क और 246.58 bhp की शक्ति उत्पन्न कर सकता है।

    BMW 3 Series Gran Limousine

    इसकी कीमत 60.60 लाख रुपये एक्सशोरूम से स्टार्ट होती है। इसमें 400 एनएम का टॉर्क और 254.79 bhp की शक्ति पैदा करने वाला 1998 cc का इंजन दिया गया है। यह गाड़ी 250 किमी/प्रतिघंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है।

    ये भी पढ़ें- Land Rover Defender vs Jeep Wrangler: किस ऑफरोड एसयूवी को खरीदना फायदे का सौदा, जानें वन टू वन डिफरेंस