Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 CNG कारें, कीमत बहुत कम; जानिए इनके फीचर्स

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2022 10:36 AM (IST)

    अगर आप सस्ती और माइलेज कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम यहां आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसी सीएनजी कारों के बारे में जिनका माइलेज में कोई तोड़ ही है। ये पेट्रोल डीजल की तुलना में किफायती हैं।

    Hero Image
    सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 सीएनजी कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पेट्रोल और डीजलों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। कार ग्राहक इससे छुटकारा पाने के लिए ऑप्शन ढूंढ रहे हैं। हालांकि, ग्राहकों के लिए दो ऑप्शन ही बाजार में मौजूद है, लेकिन इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में सीएनजी कारें बहुत सस्ती हैं। अगर आप भी ऐसी कार खरीदने का सोच रहे हैं, जो सस्ती और माइलेज के मामले में बेहतरीन हैं, क्योंकि आज हम यहां आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसी बेहतरीन सीएनजी कारों के बारे में जो आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठेंगी और उनका माइलेज भी बहुत बेहतरीन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Alto

    Maruti Suzuki की ऑल्टो बेस्टसेलिंग मॉडल है। इस हैचबैक कार में 0.8-लीटर इंजन दिया गया है, जो सीएनजी द्वारा चलने पर 40 PS की पावर और 60 Nm का टार्क जनरेट करता है। मारुति सुजुकी ऑल्टो 31.59 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। ऑल्टो हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट की कीमत 4.56 से 4.60 (एक्स-शोरूम) के बीच है।

    Grand i10 Nios

    CNG Grand i10 Nios 1.2-लीटर इंजन द्वारा संचालित है, जो 69 PS की पावर और 95 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। Grand i10 Nios 28.5 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। इसकी कीमत 6.84 से 7.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

    Hyundai Santro 

    Hyundai Santro CNG 1.2-लीटर के 4 सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 60 पीएस की पावर और 85 एनएम का टार्क पैदा करती है। वहीं, सेंट्रो सीएनजी 30.48 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। वहीं, सैंट्रो सीएनजी की 5.92 से 6.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

    CNG WagonR

    CNG WagonR में 1.0 लीटर के तीन सिलेंडर इंजन है, जो 57 पीएस की पावर और 78 एनएम का टार्क पैदा करता है। सीएनजी वैरिएंट 32.52 किमी/किलोग्राम का माइलेज प्रदान करता है। सीएनजी वैगनआर की कीमत 5.60 से 5.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

    Maruti Suzuki Celerio

    आपको मारुति सुजुकी की सेलेरियो सीएनजी हैचबैक में 1.0-लीटर इंजन मिलता है, जो 57 पीएस की पावर और 78 एनएम का टार्क जनरेट करता है। सेलेरियो सीएनजी पेट्रोल एडिशन के 21.63 किमी/लीटर की तुलना में 30.47 किमी/किलोग्राम माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 5.85 लाख से 5.90 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है।