350cc की रेंज में बेस्ट हैं ये बाइक्स, बीते महीने सबसे ज्यादा लोगों की रही पहली पसंद
Best 350cc Bikes की लिस्ट में Royal Enfield Classic 350 से लेकर Honda CB350 जैसे कई मॉडल्स के नाम आते हैं। इसलिए अगर आप इस सेगमेंट में बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस लिस्ट में आने वाले टॉप बाइक्स के बारे में बता रहें है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप 350cc के रेंज में एक शानदार माइलेज और जबरदस्त पावर वाली बाइक की तलाश में हैं तो भारत में इस सेगमेंट में बहुत से शानदार मॉडल्स उपलब्ध हैं। इनमें क्लासिक 350 से लेकर होंडा CB 350 जैसे मॉडल्स के नाम आते हैं। खास बात हैं कि इन मॉडल्स को बीते महीने भारतीय ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा भी पसंद किया गया है। तो चलिए 350cc रेंज में मिलने वाली बेस्ट बाइक्स की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
Royal Enfield Classic 350
350cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जुलाईं में सबसे ज्यादा बिक्री के साथ इस बाइक की मांग में 37.50 प्रतिशत की मांग में बढ़त देखी गई। यह बाइक एक लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ आती है, जिसमें 349.34 cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.21PS की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सात ही इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Royal Enfield Meteor 350
अगर आप क्रूजर मोटरसाइकिल के शौकीन हैं तो रॉयल एनफील्ड के मीटियोर 350 के बारे में विचार किया जा सकता है। 2.05 लाख रुपये में आने वाली यह बाइक रेट्रो-स्टाइल वाले सर्कुलर हेडलैंप, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे कई फीचर्स के साथ आती है। पावरट्रेन के लिए इस बाइक को 349cc वाला एयर-ऑयल कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है।
Royal Enfield Bullet 350
भारत में हमेशा ही रॉयल एनफील्ड के बुलेट 350 की मांग रही है। जुलाई में यह तीसरी सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली मॉटरसाइकिल भी रही है। बुलेट 350 में 346cc का एयर कूल्ड, FI इंजन दिया गया है, जो 5,250rpm पर 19.1bhp की मैक्सिमम पावर और 4,000rpm पर 28Nm की पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। कीमत के रूप में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1,47,999 रुपये है।
Royal Enfield Electra 350
गौर करने वाली बात है कि 350cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक्स में चौथी बाइक भी रॉयल एनफील्ड की है। Electra 350 मॉटरसाइकिल 346.0cc इंजन के साथ आती है जो 40 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, इसकी कीमत 1.23 लाख (एक्स-शोरूम) है।
Honda CB350
सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 350cc बाइक की लिस्ट में आखिरी नाम होंडा CB350 का आता है। यह यह इंजन 21.07PS की पावर और 30Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इस बाइक की कीमत 2.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।