गाड़ी का मेंटेनेंस खर्च कम करना है बेहद आसान! बस इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी गाड़ी अच्छा माइलेज दे और साथ ही मेंटनेंस कॉस्ट भी बहुत कम आए तो ये खबर आपके लिए है। इसको अपनाकर आप अपनी गाड़ी की लाइफ को और भी बढ़ा सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपके पास भी गाड़ी है और आप भी चाहते हैं कि आपकी गाड़ी में मेंटेनेंस खर्च काफी कम आए तो नीचे कुछ टिप्स दिए गए है, जिसको अपनाकर आप कम मेंटनेंस खर्च में अपनी गाड़ी को सालों साल तक चला सकते हैं।
टाइम से करवाएं सर्विसिंग
अक्सर देखा गया है अधिकतर वाहन मालिक अपने गाड़ी की सर्विसिंग को समय के अंतराल में नहीं करवाते हैं, यही कारण है गाड़ी में अनचाही समस्या आने लगती है। इसलिए प्रत्येक वाहन मालिक का समय सर्विसिंग करवाना एक जिम्मेदारी भरा काम है।
ऊबड़-खाबड़ सड़को संयम से चलाएं गाड़ी
कई बार हमें मजबूर ऊबड़-खाबड़ वाली सड़को पर गाड़ी चलाना पड़ता, जहां हम जल्दीबाजी के चक्कर में गाड़ी को बेपरवाही से चलाने लगते हैं। ऐसे रास्तों पर कार चलाने से पूरी गाड़ी पर असर पड़ता है। सस्पेंशन से लेकर इंजन को वाहन खींचने में ज्यादा क्षमता लगानी पड़ती है। इसके अलावा कई बार ऊबड़-खाबड़ रास्तों की वजह से कार के निचले हिस्से में किसी पत्थर या अन्य भारी वस्तु के कार के नीचे आ जाने से उसका साइलिंसर टूट सकता है या अलायमेंट बिगड़ सकता है। वहीं कार के टायर्स पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ता है। इसलिए ऐसी जगहों पर कार ले जाने से बचें, आपकी कार लंबे समय तक कम मेंटेनेंस पर फिट बनी रहेगी।
गियर चेंज करने के बाद क्लच का न करें इस्तेमाल
अच्छे माइलेज और लो- मेंटेनेंस के लिए कार चलाते समय क्लच का इस्तेमाल बहुत ही सोच-समझ कर करना चाहिए। बहुत से लोगों की आदत होती है कि वो बार ट्रैफिक सिग्नल पर या भीड़-भाड़ वाले एरिया में क्लच दबाकर कर गाड़ी को खड़ा रखते हैं। इतना ही नहीं कई लोग हल्का पैर क्लच पर रख कर कार चलाते हैं, जो ड्राइविंग का एक गलत तरीका है, इससे कार की क्लच प्लेटें जल्दी घिसने के साथ मेंटनेंस बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।