Move to Jagran APP

Maruti Alto K10 से लेकर Tata Tiago तक सस्ती कीमत में आती हैं ये ऑटोमेटिक कारें, इंजन और फीचर्स भी लाजवाब

इंडियन मार्केट में मारुति की गाड़ियों की डिमांड आज से ही नहीं कई सालों से है। ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.95 लाख रुपये के बीच है।Maruti Suzuki S-Presso को कंपनी ने हाल के दिनों में कंपनी ने इस कार के कीमत में बढ़ोतरी की है।(जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Wed, 08 Feb 2023 10:26 AM (IST)Updated: Wed, 08 Feb 2023 10:26 AM (IST)
Maruti Alto K10 से लेकर Tata Tiago तक सस्ती कीमत में आती हैं ये ऑटोमेटिक कारें, इंजन और फीचर्स भी लाजवाब
From Maruti Alto K10 to Tata Tiago, these automatic cars come in cheap price

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हो रही है। जिनमें सेफ्टी से लेकर फीचर दोनों मिलते हैं। अगर आप अपने लिए ऑटोमेटिक कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम कम कीमत में आने वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।  

prime article banner

Maruti Alto K10

इंडियन मार्केट में मारुति की गाड़ियों की डिमांड आज से ही नहीं कई सालों से है। ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.95 लाख रुपये के बीच है। कंपनी  इसे 4 चार ट्रिम्स एसटीडी (ओ), एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई+ में लेकर आई है। कलर ऑप्शन के रुप में मैटेलिक सिजलिंग रेड, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, मैटेलिक स्पीडी ब्लू, प्रीमियम अर्थ गोल्ड और सॉलिड व्हाइट है।

इसमें कुल 214 लीटर का बूट स्पेस है।इसमें 1-लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन है।फीचर्स के तौर पर इसमें सात इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , Apple CarPlay और Android Auto, कीलेस एंट्री, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल ORVMs है।सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।

Renault Kwid

भारतीय बाजार में Renault Kwid की कीमत वेरिएंट के आधार पर है। जो 5.38 लाख - ₹ 7.34 लाख रुपये के बीच है। इसमें आपको चार वेरिएंट - RXL, RXL (O), RXT, Climber, और Climber (O) है। इसमें फीचर्स के रुप में चार एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ESP, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट (AMT), स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, मिरर माउंटेड इंडिकेटर्स और सीटबेल्ट मिलता है।

एक्सटीरियर के रुप में एक नया फ्रंट बम्पर, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, LED DRLs, नई थ्री स्लैट ग्रिल, कॉन्ट्रास्ट कलर्ड ORVMs, C-शेप्ड LED लाइट गाइड्स और एक इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉइलर मिलता है। Kwid फेसलिफ्ट के इंजन विकल्पों में 0.8-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल मोटर और 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल मोटर मिलता हैं।

Maruti Suzuki S-Presso

हाल के दिनों में कंपनी ने इस कार के कीमत में बढ़ोतरी की है। इसकी कीमत 4.88 लाख- 6.96 लाख रुपये के बीच है। इसे कई वेरिएंट Std, LXi, VXi, VXi(O), VXi+, और VXi+ (O) में पेश किया गया है। Maruti Suzuki S-Presso अब अगली-जीन K-Series 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। इस कार में आपको कई कलर ऑप्शन स्टारी ब्लू, ग्रेनाइट ग्रे, सिल्की सिल्वर, फायर रेड, सिज़ल ऑरेंज और सॉलिड व्हाइट एक्सटीरियर शेड्स मिलता है। इस कार में कुल 5 लोग बैठ सकते हैं।

Maruti Celerio

हाल के दिनों में कंपनी ने इस कार की कीमत में बढ़ोतरी की है। इसकी कीमत 6.12 लाख - 8.10 लाख रुपये के बीच है। ये एलएक्सआई एमटी, वीएक्सआई एमटी, वीएक्सआई एजीएस, वीएक्सआई सीएनजी एमटी, जेडएक्सआई एजीएस, जेडएक्सआई एमटी, जेडएक्सआई+ एजीएस, जेडएक्सआई+एमटी सहित आठ वेरिएंट में आती है।

नई मारुति सुजुकी सेलेरियो में एक 1.0-लीटर, K10C पेट्रोल इंजन है । इसमें नया फ्रंट और रियर बंपर, नए स्वेप्टबैक हेडलैंप, बड़े ब्लैक इंसर्ट के साथ फ्रंट बम्पर, फॉग लाइट्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, नए 15-इंच ब्लैक अलॉय व्हील शामिल है। फीचर्स के तौर पर इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एक इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, एक नया एएमटी लीवर, फ्रंट पावर विंडो, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल भी मिलता है। फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर डिफॉगर जैसे सुविधाएं मिलती है।

Tata Tiago

इस कार की शुरुआती कीमत  6.39 लाख - 9.22 लाख रुपये के बीच है। ये 6 वेरिएंट - XE, XT (O), XT, XZ, XZ+ और NRG में आती है। हाल के दिनों में कंपनी ने इस कार के सीएनजी वेरिएंट को भी पेश किया है। इसमें 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, NA Revotron पेट्रोल इंजन है ।

टाटा टियागो के डिजाइन की बात करें तो इसमें  एक नई ग्रिल, एक नए फ्रंट बम्पर, नए एयर डैम, सर्कुलर फॉग लाइट्स, ब्लैक ओआरवीएम और 15 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स है। फीचर्स के तौर पर इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ सात इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एक इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन है।

ये भी पढ़ें-

Maruti Brezza: सस्ते में घर ले आएं मारुति ब्रेजा का टॉप मॉडल, सिर्फ इतने रुपये में बन जाएगी बात

Rapido को नहीं मिली supreme court से राहत, बिना लाइसेंस के नहीं चलेगी बाइक टैक्सी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.