Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Buyer Tips: खरीदने जा रहे हैं नई फैमिली कार ? इन 5 बातों का रखें ध्यान नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान!

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 10:14 AM (IST)

    इस फेस्टिव सीजन आप अपने परिवार के लिए नई गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें ताकि आप खुद को भारी नुकसान होने से बचा पाएं। यहां आपको बताने जा रहें उन 5 टिप्स के बारे में जिसे वाहन खरीदते समय ध्यान में रखना चाहिए।

    Hero Image
    नई कार खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

    नई दिल्ली। नई गाड़ी खरीदना हर एक व्यक्ति का सपना होता है। इसलिए, पैसे बर्बाद न हो जाएं, फैमिली के नई कार खरीदते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान देना चाहिए। इस खबर के माध्यम से उन 5 महत्वपूर्ण बातों के बारे में जिसे नई गाड़ी खरीदते समय जरूर फॉलो करना चाहिए, नहीं तो भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई कार खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

    1- कीमत- नई कार खरीदने से पहले आपको अपना बजट निर्धारित करना अति आवश्यक है। ताकि जब भी आप गाड़ी खरीदने शोरूम जाएं तो वहां पहुंचकर आपको ज्यादा परेशानी न हो। बजट के अंदर आने वाली कारों को ही अपने पसंद की लिस्ट में शामिल करें। उसके साथ ही फैमिली की संख्या के अनुसार कितनी सीटर की गाड़ी आपके परिवार के लिए बेस्ट होगी उसके बारे में विचार करें।

    2- ब्रांड- भारतीय बाजार में कई ब्रांड्स की गाड़ियां मौजूद हैं, जिनकी अपनी-अपनी खासियतें हैं। इसलिए, अगर आपका बजट बन जाता है तो आपको ब्रांड की ओर ध्यान देना चाहिए। अगर किसी विशेष ब्रांड को आप पहले से ही पसंद करते आए हैं तो आप उसे खरीदकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

    3- सेफ्टी रेटिंग- आप जिस कार को खरीद रहे हैं वो कितनी सेफ है इसका अंदाजा आपको ग्लोबल एनकैप द्वारा दिए गए सेफ्टी रेटिंग से लग जाएगा। 4 स्टार तक अच्छा रेटिंग माना जाता है।

    4- सेफ्टी फीचर्स- नई कार खरीदने जब भी शो-रूम में जाएं तो वहां पर गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स के बारे में पूरी तरह से जांच पड़ताल कर लें उसके बाद ही गाड़ी खरीदने के लिए हामी भरें।

    5- डॉक्यूमेंट्स- जब भी नई गाड़ी लेने जाएं वहां पूरी तैयारी से जाएं, इन तैयारियों में से एक डॉक्यूमेंट्स भी हैं, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज का फोटो आदि शामिल है।

    comedy show banner
    comedy show banner