CNG गाड़ियों के ये 4 बड़े नुकसान! आज ही जान लें नहीं तो हो जाएगी देर
यदि आपने अक्सर पेट्रोल कार चलाया होगा तो आपको महसूस होगा कि पेट्रोल के तुलना में सीएनजी कार की परफार्मेंस कम होती है। खासतौर से गर्मियों के महीनों में इसको आप ज्यादा महसूस कर सकते हैं। आइये जानतें है सीएनजी कारों के नुकसान के बारे में

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से आपको अपने ईंधन खर्च के बारे में चिंता हो सकती है। यदि आपके पास पेट्रोल गाड़ी है, तो स्पष्ट विकल्प यह है कि आप अपनी कार में आफ्टरमार्केट सीएनजी किट लगवाएं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीएनजी लगाने के साथ-साथ कई नुकसान भी होते हैं। आज इस खबर में हम आपकी कार में CNG होने के बड़े नुकसान के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं।
बुट स्पेस हो जाती है खत्म
गाड़ी के अंदर पैसेंजर्स के समान रखने के लिए बुट स्पेस दिया जाता है, हालांकि, अगर आप सीएनजी किट लगवाते हैं तो उस स्पेस में गैस सिलेंडर के रखे जाने पूरा स्पेस कवर हो जाता है, जिससे यात्रा के दौरान आपको अपना बैग या फिर अन्य लगेज को अपने अपने सीट के आस-पास एडजस्ट करना पड़ता है।
परफॉर्मेंस में आती है कमी
सीएनजी के नुकसान के बीच एक और प्रमुख कमी गाड़ी की पॉवर है। यदि आपने अक्सर पेट्रोल कार चलाया होगा तो आपको महसूस होगा कि पेट्रोल के तुलना में सीएनजी कार की परफार्मेंस कम होती है। खासतौर से गर्मियों के महीनों में इसको आप ज्यादा महसूस कर सकते हैं।
रिसेल वेल्यू हो जाती है कम
अगर आपको कोई अच्छा खरीदार मिल जाए तो आप इस स्थिति से खुद को बचा सकते हैं। अगर आपकी कार में आफ्टरमार्केट सीएनजी लगा है और आप अपनी कार किसी डीलर को बेचने की योजना बना रहे हैं, तो कीमतों में गिरावट का अनुभव करने के लिए तैयार रहें। हालांकि इससे फायदा भी हो सकता है। यदि आप एक पुरानी कार खरीदना चाहते हैं, तो आपको पेट्रोल की तुलना में एक सीएनजी कार सस्ती मिल सकती है।
गैस भरवाने के लिए लगती है लंबी लाइन
सीएनजी पंप के आस-पास आप कभी गुजरे होंगे तो आपने जरूर देखा होगा कि सीएनजी कारों में सीएनजी भरवाने के लिए काफी लंबे लाइनों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, पेट्रोल गाड़ी में आपको जल्दी पेट्रोल मिल जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।