Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cheapest Commuter Bikes: होंडा एक्टिवा से भी कम कीमत में मिलती हैं ये 3 कम्यूटर बाइक्स, जानें इनके फीचर्स

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Fri, 13 May 2022 05:09 AM (IST)

    Cheapest Commuter Bikes भारत की सबसे लोकप्रिय बाइक सेगमेंट में से एक है जिसमें हीरो एचएफ डीलक्स और बजाज प्लेटिना 100 जैसे नाम आते हैं। इस तरह के बाइक अपने बेहतर हैंडलिंग बजट फ़्रेंडली और शानदार माइलेज के लिए जानी जाती हैं।

    Hero Image
    ये हैं भारत में मिलने वाली 3 cheapest bikes की लिस्ट

     नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कम्यूटर बाइक्स यानी कि 100cc से 150cc के बीच मिलने वाली मोटरसाइकिलें, भारत की सबसे लोकप्रिय बाइक सेगमेंट में से एक है। बेहतर हैंडलिंग, बजट फ़्रेंडली और शानदार माइलेज देने के अलावा इन बाइक्स में कई तरह के सेफ्टी फीचर्स भी होते हैं। भारत में कई ऐसे ग्राहक हैं जिनकी पहली पसंद एक कम्यूटर बाइक है। इसलिए, आज हम आपके लिए 3 सबसे सस्ते कम्यूटर बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe)

    Hero HF Deluxe की कीमतें बेस किक-स्टार्ट स्पोक व्हील वेरिएंट के लिए 54,650 रुपये से शुरू होती हैं, जबकि ऑल-ब्लैक कलर स्कीम में एक ही मॉडल है जिसकी कीमत 63,040 रुपये है। ये सभी किमतें एक्स-शोरूम की है। दूसरी ओर, सबसे किफायती वेरिएंट, हीरो HF 100 की कीमत 51,030 रुपये है। 97.2cc वाले इंजन के साथ यह बाइक 8.02PS की पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

    बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100)

    Bajaj Platina 100 तीन ट्रिम्स- KS अलॉय, ES ड्रम और ES डिस्क में आती हैं।  इसके बेस वेरिएंट की कीमत 52,915 रुपये है, जबकि ES ड्रम और ES डिस्क की रिटेल कीमत 54,669 रुपये और 63,578 रुपये है। पावरट्रेन की बात करें तो प्लेटिना 100 में ई-कार्बुरेटर के साथ 102cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड डीटीएसआई इंजन लगा है। यह इंजन 7,500rpm पर 7.9PS की पावर और 5,500rpm पर 8.3Nm का टॉर्क बनाता है। प्लेटिना 100 केवल 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके अलावा बजाज इकलौता निर्माता है जो ई-कार्ब वाली बाइक पेश करता है।

    TVS रेडिऑन (TVS Radeon)

    TVS Radeon की कीमत 59,925 से शुरू होकर 74,966 तक जाती है। Radeon को 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है और इंजन पावर के मामले में यह बाइक 109.7 cc के इंजन के साथ 7,350rpm पर 8.19PS की पावर और 4,500rpm पर 8.7NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। सुरक्षा के लिए यह बाइक आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक से लैस है।